Royal Enfield Hunter Rivals
इसुजू

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin : कंपेरिजन

राॅयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई बाइक Hunter 350 को लाॅन्च कर दिया है। इस नई 350 सीसी मोटरसाइकिल को 3 वेरिएंट्सः Hunter Retro, Hunter Metro और Hunter Metro Rebel में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

मार्केट में इसका मुकाबला होंडा CB350RS, टीवीएस Ronin TD और जावा Forty Two जैसी बाइक्स से रहेगा। इस कंपेरिजन में हमनें Hunter के टाॅप वेरिएंट मेट्रो को चुना है जिसमें ड्युअल चैनल एबीएस दिया गया है। तो चलिए ऑन पेपर्स कैसी है RE Hunter Bike ? आप जानिए इस कंपेरिजन रिपोर्ट में:

RE Hunter 350

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin Vs जावा Forty Two: प्राइस कंपेरिजन

माॅडल प्राइस रेंज
राॅयल एनफील्ड Hunter 3501,49,900 रुपये से लेकर 1,68,900
होंडा CB350RS 2,03,179 रुपये से लेकर 2,03,808
जावा Forty Two1,67,487 रुपये से लेकर 1,81,357
टीवीएस  Ronin1,49,000 रुपये से लेकर 1,68,750

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Metro Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin TD Vs जावा Forty Two: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

पावर के मोर्चे पर यहां Ronin TD,Hunter और CB350RS के बीच मुकाबला कांटे का है। वहीं इनके मुकाबले Forty Two 7 एचपी की ज्यादा पावर देती है। इसके अलावा जावा यहां एकमात्र ऐसी बाइक है जो 6 स्पीड गियरबाॅक्स से लैस है। वहीं बाकी सभी बाइक्स में 5 स्पीड गियरबाॅक्स ही दिया गया है। CB350RS और Ronin TD में आपको स्लिपर क्लच का फायदा भी मिलेगा जबकि Hunter और Forty Two में ये फीचर मौजूद नहीं है।

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Metro Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin TD Vs जावा Forty Two:सस्पेंशंस एंड ब्रेक कंपेरिजन

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Metroहोंडा CB350RSटीवीएस Ronin TDजावा Forty Two
इंजनएयर-कूल्ड, 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजनएयर-कूल्ड, 348cc सिंगल-सिलेंडर इंजनएयर-एंड-ऑयल-कूल्ड, 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजनलिक्विड-कूल्ड, 293cc सिंगल-सिलेंडर इंजन
पावर20.2 एचपी 20.7 एचपी 20.1 एचपी 27.3 एचपी
टाॅर्क27  एनएम 30  एनएम 19.93  एनएम 27  एनएम
गियरबाॅक्स5-स्पीड5-स्पीड5-स्पीड6-स्पीड
राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Metroहोंडा CB350RSटीवीएस Ronin TDजावा Forty Two
सस्पेंशन (फ्रंट)41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्कटेलीस्कोपिक फोर्क41 मिलीमीटर यूएसडी फोर्कटेलीस्कोपिक फोर्क
सस्पेंशन (रियर)ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबलट्विन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, प्रीलोड एडजस्टेबलमोनोशॉक, 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोडट्विन शॉक एब्जॉर्बर, प्रीलोड एडजस्टेबल
ब्रेक्स (फ्रंट)300 मिलीमीटर डिस्क310 मिलीमीटर डिस्क300 मिलीमीटर डिस्क280 मिलीमीटर डिस्क
ब्रेक्स (रियर)240 मिलीमीटर डिस्क240 मिलीमीटर डिस्क240 मिलीमीटर डिस्क240 मिलीमीटर डिस्क
टायर (फ्रंट)110/70-17100/90-19110/70-1790/90-18
टायर (रियर)140/70-17150/70-17130/70-17120/80-17

सस्पेंशन के पार्ट पर यहां Ronin TD एक ज्यादा माॅर्डन बाइक नजर आ रही है और केवल इसमें ही यूएसडी फ्रंट फोर्क और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशाॅक का फीचर दिया गया है। बाकी दूसरी सभी बाइक्स के फ्रंट में टेलीस्कोपिक यूनिट्स और रियर में ट्विन शाॅक एब्जाॅर्बर दिए गए हैं।

राॅयल एनफील्ड Hunter में और टीवीएस Ronin TD में दोनों तरफ 17 इंच के अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं वहीं CB350RS और Forty Two के रियर व्हील्स के मुकाबले फ्रंट व्हील्स का डायमीटर ज्यादा है।

इस कंपेरिजन में शामिल सभी बाइक्स में ड्युटल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिया गया है मगर जावा की बाइक में फ्रंट डिस्क छोटी है।

Royal Enfield Hunter 350

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Metro Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin TD Vs जावा Forty Two: वेट एंड डायमेंशन कंपेरिजन

राॅयल एनफील्ड Hunter 350होंडा CB350RSटीवीएस Ronin TDजावा Forty Two
कर्ब वेट181किलोग्राम179किलोग्राम160किलोग्राम171किलोग्राम
सीट हाइट800 मिलीमीटर800 मिलीमीटर795 मिलीमीटर765 मिलीमीटर
व्हीलबेस1,370 मिलीमीटर1,441 मिलीमीटर1,357 मिलीमीटर1,369 मिलीमीटर
फ्यूल कैपेसिटी13  लीटर15  लीटर14  लीटर14  लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस150.5 मिलीमीटर168 मिलीमीटर181 मिलीमीटर

यहां टीवीएस की Ronin TD सबसे हल्की बाइक है और इसका व्हीलबेस साइज भी काफी कम है। मगर इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। होंडा CB350RS का व्हीलबेस सबसे लंबा है और ये यहां दूसरी सबसे भारी बाइक है। इस बाइक का फ्यूल टैंक साइज भी यहां सबसे ज्यादा है।

दूसरी तरफ जावा Forty Two की सीट हाइट सबसे कम है जिससे राइडर के पांव आसानी से जमीन पर पड़ सकते हैं।

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Metro Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin TD Vs जावा Forty Two: फीचर कंपेरिजन

टीवीएस की Ronin TD यहां सबसे ज्यादा फीचर लोडेड बाइक है।इसमें नेविगेशन और कम्यूनिकेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यहां CB350RS ही ऐसी बाइक है जिसमें ट्रेक्शन कंट्रोल का फीचर दिया गया है और आप इसमें ब्लूटूथ एसेसरी माॅड्यूल के जरिए डैश को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। Forty Two यहां ऐसी बाइक है जिसमें बिना किसी कनेक्टिविटी ऑप्शन के केवल एनालाॅग गाॅज का ही फीचर दिया गया है।

राॅयल एनफील्ड Hunter 350 Vs होंडा CB350RS Vs टीवीएस Ronin : कंपेरिजन
To Top