बाइक न्यूज़

2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 BSIV डीलरशिप्स पर उपलब्ध

2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 BSIV

2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 के BSIV इंजन की ताकत 19.8 बीएचपी और टॉर्क 28 एनएम है।

जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने दो वैरिएंट को एक अप्रैल से लागू होने वाली बीएस-4 इमिशन गाइडलाइन के अनुसार अपडेट किया है। ऑटोमोबाइल बाजार में ये मॉडल उपलब्ध हैं। ये हैं 2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 बीएस-4 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बीएस-4

जानते हैं 2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 बीएस-4 की खासियतें –

– 346 सीसी वाली रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 के इंजन की ताकत 19.8 बीएचपी और टॉर्क 28 एनएम है। इस मॉडल में ऑटो हैडलैंप ऑन को जोड़ा है।

– इंजन सिंगल सिलिंडर वाला है इसके अलावा इसमें ट्विनस्पार्क, एयरकूल्ड मिल और 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मौजूद है।

2017 Royal Enfield Thunderbird 350 BSIV

– सस्पेंशन की बात करें तो 2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 को 41 एमएम टेलीस्कोपिक फॉर्क अप फ्रंट से लेस किया गया है। ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर के अलावा रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल प्री-लोड जैसी सुविधा दी गई है।

– इसके फ्रंट व्हील में 280 एमएम की डिस्क है साथ ही इसमें दो कैलिपर दिए गए हैं। वहीं रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ 240 यूनिट है।

– 2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 बीएस-4 की कीमत 1.61 लाख (ऑन रोड) है।

Source

Most Popular

To Top