बाइक न्यूज़

GST लगने से पहले रॉयल एनफील्ड ने घटाई बाइक्स की कीमत

2017 Royal Enfield Classic 350 Redditch Green

जी.एस.टी. बैनिफिट और डिस्काउंट बाइक की आॉन-रोड कीमत पर दिया जाएगा.

गुड्स एंड सर्वि‍स टैक्‍स (जीएसटी) लागू होने से ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री अपने वि‍भि‍न्‍न मॉडल्‍स की कीमतों में कमी करने के साथ-साथ दाम में कटौती कर रही हैं। ऐसे में बाइक कंपनियों ने अपने वाहनों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। रॉयल एनफील्ड भारत की दूसरी कंपनी है जिसने ग्राहकों को जी.एस.टी. बैनिफिट ऑफर किया है। यह डिस्काउंट बाइक की आॉन-रोड कीमत पर दिया जाएगा और नई कीमतें 17 जून से प्रभावी होंगी। इससे पहले बजाज ऑटो ने अपने मॉडल्‍स की कीमत 4,500 रुपए तक की कम करने का ऐलान कि‍या था। फोटो गैलरी – दुनियाभर की सेलिब्रिटीज को है एनफील्ड का रॉयल क्रेज

कंपनी का बयान
इसकी जानकारी देते हुए कंपनी के प्रेसीडेंट रुदतेज सिंह ने बताया कि,”जीएसटी के वजह से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल जाएगी जिसका पूरा फायदा हमें मिलेगा। हमने सोचा कि इसका फायदा अभी से ग्राहकों को क्यूं न दिया जाए और हमने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमत तत्काल प्रभाव से कम कर दी है। रॉयल एनफी‍ल्‍ड जी.एस.टी. का फायदा अपने ग्राहकों को दे रही है और 16 जून 2017 से होने वाली पर्चेज पर ऑन रोड प्राइज को बदल दि‍या जाएगा।

कितनी कम हुई कीमत
जीएसटी 28 फीसदी के स्लैब में आने से 350 सीसी की मोटरसाइकिलों की कीमत में लगभग तीन फीसदी की कमी आई है। आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड के थंडरबर्ड 350 की कीमत 1 लाख 61 हजार रुपये, क्लासिक 350 की कीमत 1.49 लाख रुपये व बुलेट 350 की कीमत 1.25 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली थी। जानें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की खूबियां

कुछ महीने पहले ही बढ़ी थी कीमतें
इन कीमतों में जीएसटी रेट के हिसाब से कमी कर रही है। सेल बढ़ाने के लिए कई कंपनियां 1 जुलाई से मिलने वाले फायदे को अभी से ग्राहकों को देना शुरू कर रही हैं। गौरतलब है कि इसके कुछ माह पहले ही इनपुट कास्ट में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते कई कंपनियों ने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ा दी थी।

Most Popular

To Top