बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड ने पेश की दो नई कस्टम बाइक्स

Royal Enfield Himalayan Gentleman Brat

जेंटलमेन ब्रैट रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बनी है और सर्फ रेसर रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल GT से तैयार की गई है.

रॉयल एनफील्ड दो नई कस्टम बाइक्स को पेश किया है. ये बाइक व्हील्स एंड वेव्स फेस्टिवल के दौरान कंपनी ने उतारा है जोकि 14 से लेकर 18 जून के बीच चल रहा है. पिछले तीन साल से इस इवेंट में शामिल हो रही रॉयल एनफील्ड ने सर्फ रेसर और जेंटलमैन ब्रैट को पेश किया. ये बाइक सिनरोजा मोटरसाइकल्स ने कस्टमाइज की है.

जेंटलमेन ब्रैट(Gentleman Brat) रॉयल एनफील्ड हिमालयन से बनी है और सर्फ रेसर (Surf Racer) रॉयल एनफील्ड कॉन्टीनेंटल (Royal Enfield Continental GT) से तैयार की गई है. व्हील्स एंड वेव्स 2017 में रॉयल एनफील्ड ने जिन दो कस्टम बाइक्स को पेश किया है उसे यूके की कंपनी सिनरोजा मोटरसाइकिल्स और रॉयल एनफील्ड ने मिलकर तैयार किया है. जानें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की खूबियां 

रॉयल एनफील्ड सर्फ रेसर में क्या है खास:

सर्फ रेसर बाइक को एनफील्ड की Continetal GT कैफे रेसर को कस्टमाइज कर तैयार किया गया है. इसमें ओरिजिनल 535 cc इंजन, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है. इसमें मशीन्ड पिस्टन बैरल्स जोड़े गए हैं. साथ ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन जेंटलमेन ब्रैट की सीट को कस्टमाइज किया गया है. इस बाइक को 17 इंच के रिम पर बेस किया गया है. पीछे का शॉकर इंजन के नीचे रखा गया है. इस तरह सन रेसर ये बाइक वास्तव में सन सेन की रेसिंग बाइक बन गई है. फोटो गैलरी – दुनियाभर की सेलिब्रिटीज को है एनफील्ड का रॉयल क्रेज

रॉयल एनफील्ड जेंटलमेन ब्रैट में क्या है खास:

जेंटलमेन ब्रैट बाइक को रॉयल एनफील्ड हिमालयन ने तैयार किया गया है. इसमें 411cc का इंजन जोड़ा गया है. इसमें 5 स्पीड गेयरबॉक्स है. इससे जोड़ा गया इंजन 24.5 bhp की पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.

Most Popular

To Top