कार न्यूज़

रेंज रोवर वेलार एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 7.83 लाख से लेकर 1.37 करोड़ रुपये तक

Range Rover Velar Price In India

भारत में रेंज रोवर वेलार का मुकाबला जगुआर एफ-पेस, पोर्श मकान, ऑडी क्यू7, वॉल्वो एक्ससी90, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और मर्सिडीज़ बेंज जीएलई से होगा.

लैंड रोवर ने अपनी एडवांस एसयूवी में से एक रेंज रोवर वेलार को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया. ये एसयूवी तीन वेरिएंट – S, SE और HSE में लॉन्च हुई है. ये तीन इंजन ऑप्शन – 177 बीएचपी, 2.0-लीटर डीज़ल, 296 बीएचपी, 3.0-लीटर डीज़ल और 246 बीएचपी, 2.0-लीटर पेट्रोल में उपलब्ध होगी. रेंज रोवर वेलार के बेस वेरिएंट की कीमत 78.83 लाख रुपये रखी गई है वहीं, इसके टॉप-वेरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपये रखी गई है.

रेंज रोवर वेलार में नया टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 10-इंच टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, टेरेन रिस्पॉन्स, लेज़र हेडलैंप, लेदर इंटीरियर, स्वेड और प्रीमियम माइक्रो फाइबर फैब्रिक, फ्लोटिंग रूफ, क्लैमशेल बोनट, फ्लश डोर हैंडल, एक्टिव रियर लॉकिंग और टॉर्क वेक्टरिंग बाय ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – इलेक्ट्रिक इंजन के साथ न्यू रेंज रोवर पेश करेगी लैंड रोवर

रेंज रोवर वेलार कार लाइन कुल 25 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस एसयूवी मे एक D180 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 177 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा एक D300 3.0-लीटर V6 डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 296 बीएचपी का पावर और 700Nm का टॉर्क देता है. ये एसयूवी 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो 246 बीएचपी का पावर और 265Nm का टॉर्क देता है. इन इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है. साथ ही ये एसयूवी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस है.  पढ़ें – गीता फोगाट ने खरीदी रेंज रोवर ईवोक, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

 

भारत में रेंज रोवर वेलार का मुकाबला जगुआर एफ-पेस, पोर्श मकान, ऑडी क्यू7, वॉल्वो एक्ससी90, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और मर्सिडीज़ बेंज जीएलई से होगा.

Most Popular

To Top