कार न्यूज़

2018 में निसान किक्स के भारत में लॉन्च होने के खबर पर लग गई मोहर

Nissan Kicks Compact SUV

निसान किक्स SUV के इंटीरियर को डुअल टोन थीम पर तैयार किया जाएगा।

भारत में अपने वाहन उतारने के बाद से अबतक निसान को औसत रिसपॉन्स से ही काम चलाना पड़ा है। हैचबैक और मिड रेंज सेडान सेगमेंट में भी कंपनी कोई चमतकार नहीं दिखा पाई। इस सेगमेंट अभी भी मारुति और हुंडई की कारों का तिलिस्म कायम है। वहीं एसयूवी सेगमेंट में भी निसान की टेरानो ने उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया जैसा उसकी सहयोगी कंपनी रेनो की डस्टर का रहा।

निसान अब एक बार फिर प्रीमियम सेगमेंट में निसान किक्स के साथ एंट्री करने जा रही है। इस बार की पुष्टि खुद कंपनी ने की है। आॅटोकार इंडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए पैयमैन कारगर, सीनियर वीपी, निसास मोटर Co. Ltd,चेयरमैन आॅफ मैनेजमेंट कमैटी आॅफ अफ्रीका, मिडिल इस्ट एंड इंडिया ने कहा कि हमारा अलगा प्रोडक्ट भारत में अगले साल आएगा और यह किक्स होगा। इससे यह साफ हो गया है कि 2018 में निसान किक्स भारत में दस्तक देने जा रही है। पढ़े – न्यू जनरेशन निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा

रेना कैप्चर की तरह निसान किक्स भी रेनो के M0 प्लेटफॉर्म पर बनी है। कारगर का कहना है कि उन्हें और कंपनी को उम्मीद है कि भारत में किक्स को अच्छा रिस्पॉपन्स मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसकी क्वालिटी और कीमत भी लोगों को उसकी तरफ आकर्षित करेगा। हालांकि उन्होंने निसान ने इस कार की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे टेरानो से ज्यादा और महिंद्रा की एक्सयूवी 500 व टाटा हेक्सा से कम कीमत पर लॉन्च करेगी। जानें – नई निसान सनी से जुड़ी सभी डिटेल्स 

एक्स्टीरियर में निसान किक्स का डिजाइन फंकी है। फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और डुअल टोन कलर्स में आने वाली यह कॉम्पैक्ट एसयूवी देखने में अच्छी लगती है। इसके इंटीरियर को डुअल टोन थीम पर तैयार किया जाएगा। इसमें डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग वील आदि शामिल होंगे।

Source 

Most Popular

To Top