कार न्यूज़

हुंडई ने पेश की नई i30 फास्टबैक, भारतीय बाजार में भी हो सकती है लॉन्च

2018 Hyundai i30 Fastback India Revealed

हुंडई ने आधिकारिक तौर पर नई हुंडई i30 फास्टबैक को पेश किया और इसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट्स में 2018 से शुरू होगी

साउथ कोरियन कार निर्माता कपंनी हुंडई ने आधिकारिक तौर पर नई हुंडई i30 फास्टबैक को पेश किया. ये कार इंटरनेशनल मार्केट में 2018 की शुरुआत तक बिकने लगेगी. अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो हुंडई इस कार को भारतीय बाजार में भी उतार सकती है. हालांकि हुंडई की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. हुंडई i30 प्रीमियम कार के लिए भी ऐसी ही खबरें चली थीं लेकिन कंपनी ने इसे भारत में आज तक लॉन्च नहीं किया. यहां तक कि इस कार के मॉडल को 2016 दिल्ली आॅटो एक्सपो में भी शोकेस किया गया था.

पूरी दुनिया में हुंडई i30 फास्टबैक i30 रेंज की तीसरी कार होगी. डिजाइन के तौर पर इस कार में भी हुंडई की Fluidic Design philosophy 2.0 का इस्तेमाल किया गया है. इसमें भी सिगनेचर स्टाइल ग्रिल, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स और अपने रेग्यूलर मॉडल से अलग इसमें 5 डोर कॉन्सेप्ट दिया गया है. पढ़ें – 2018 हुंडई एलीट i20 फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर 

हुंडई i30 फास्टबैक की तस्वीरें

i30 Fastback में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा. 138 बीएचपी पावर जेनरेट करने वाला 1.4 लीटर T-GDI इंजन और दूसरा 118बीएचपी पावर जेनरेट करने वाला 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो इंजन. बतौर स्टैंडर्ड इसमें 6 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स दिया जाएगा जबकि 1.4 लीटर इंजन कार के साथ 7 स्पीड डुअल क्लच आॅटोमैटिक गेयर बॉक्स का विकल्प दिया जाएगा. पढ़ें – आॅटो एक्सपो 2018 में हुंडई ये 5 नई कारें मचाएगी धमाका

नई हुंडई i30 Fastback की कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कम से कम 13 लाख और अधिकतम 18 लाख तक में आएगी. इस कार को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 2018 दिल्ली आॅटो एक्सपो में भी शोकेस की जा सकती है. माइलेज की बात करें तो बताया जा रहा है कि पेट्रोल इंजन वाली कार 13 से 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी जबकि डीजल इंजन वाली कार 20 से 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी.

Most Popular

To Top