कार न्यूज़

न्यू टोयोटा कैमरी 2018 जापान में हुई रिवील, भारत लॉन्च अगले साल

2018 टोयोटा कैमरी

2018 टोयोटा कैमरी मॉडल कंपनी की नई इंजीनियरिंग एप्रोच और डिजाइन को पेश करता है।

न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को 2017 नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया गया था। अब कंपनी ने अपना न्यू जनरेशन हायब्रिड वर्जन जापानी मार्केट के लिए पेश किया है, जो भारत में भी आएगा। 2018 टोयोटा कैमरी की डिजाइन टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। यह मॉडल कंपनी की नई इंजीनियरिंग एप्रोच और डिजाइन को पेश करता है।

डिजाइन और स्टाइलिंग
टोयोटा कैमरी 2018 लुक्स के मामले में करंट मॉडल से काफी प्रीमियम है। इसमें हॉरिजोन्टल फॉग लैंप जोड़ा गया है। वहीं हेडलाइट से मार्कर लाइट को हटाया गया है। इसके अलावा टू-पीस ग्रिल देखने को मिलेेंगी। साथ ही लो-एंगल रियर थ्री क्वार्टर व्यू, एलईडी, टेललाइट दी गई है जो टोयोटा के न्यू प्रियस मॉडल से इंस्पायर है। 2018 टोयोटा कैमरी मेंं शोल्डर लाइन, स्लिट विंडो, डोर माउंटेड मिरर और टेपरिंग ट्रंक को ड्रॉप किया गया है। जानें – टोयोटा FT-4X SUV कॉन्सेप्ट से जुड़ी सभी बातें 

2018 Toyota Camry India rear

डायमेंशन और इंटीरियर
इसकी ऊंचाई को भी कम किया गया है। इसकी लंबाई 4.988 एमएम, 1838 एमएम चौड़ी और 1445 एमएम ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2824 एमएम रखा गया है। इंटीरियर की बात करें तो ये ड्राइवर सेंट्रिक रखा गया है। इसमें हाई क्वालिटी और प्रीमियर मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा 10 स्टैंडर्ड एयरबैग और बैकअप कैमरा लगाया गया है। साथ ही अन्य सेफ्टी फीचर की बात करें तो व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टै्रक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, बे्रक असिस्ट और स्मार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी खूबी में शामिल हैं। पढ़े – जल्द भारत में पेश होगी टोयोटा यारिस हैचबैक

2018 Toyota Camry Hybrid India cabin

इंजन
2018  टोयोटा कैमरी में न्यू 3.5 लीटर वी-6 इंजन डी-4एस फ्यूल इंजेक्शन के साथ लगाया गया है। इसके अलावा न्यू 2.5 लीटर इनलाइन 4-पेट्रोल इंजन और न्यू जेन टोयोटा हायब्रिड सिस्टम दिया गया है। टोयोटा का दावा है कि 2.5 लीटर पेट्रोल पावरटेन में वीवीटी-आईई के साथ दिया गया है जो 40 प्रतिशत तक थर्मल एफिशिएंसी देता है। इंजन न्यू डायरेक्ट शिफ्ट-8 एटी ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। पढ़े – 2018 में लॉन्च होगी टोयोटा C-HR, कमाल के हैं फीचर्स

प्राइस
2018 टोयोटा कैमरी का प्राइस इसके करंट मॉडल से बहुत अधिक नहीं होगा। वहीं अमरीका की ऑटोमोबाइल मार्केट में न्यू जनरेशन मॉडल के चार गे्रड मौजूद हैं। इनमें एलई, एक्सएलई, एसई और एक्सएसई। जिसकी कीमत 20 हजार डॉलर से 30 हजार डॉलर के बीच है।

Most Popular

To Top