इंडियन मोटरसाइकिल

जानें इंडियन रोडमास्टर क्लासिक मोटरसाइकिल के खास फ़ीचर्स

इंडियन रोडमास्टर क्लासिक

इंडियन रोडमास्टर क्लासिक में 1811 सीसी थंडर स्ट्रोक वी-ट्विन एयर कूल्ड इंजन मिलेगा।

अमेरिका की पहली मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चर इंडियन मोटरसाइकिल को इसके विंटेज फोरबेयर आईकोनिक मोटरसाइकिल रेंज के लिए जाना जाता है। ये ब्रांड भारत में 2014 में इंडियन चीफ मोटरसाइकिल के साथ आया था, इसके बाद चीफ क्लासिक, चीफ विंटेज और चीफटेन आईं। अब कंपनी की लिस्ट में 9 प्रोडक्ट शामिल हैं। इसके इंडिया पोर्टफोलियो को चार सेक्शन में कैटेगराइज़ किया गया है- मिडसाइज, क्रूज़र, बगेर और टूरिंग। कंपनी फ्यूचर में अपनी प्रोडक्ट लाइन को एक्सपेंड करेगी। इस लिस्ट में कंपनी ने इंडियन रोडमास्टर क्लासिक को शामिल किया है जिसकी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गयी है। जबकि टूरिंग पहले ही अमरीका की ऑटोमोबाइल मार्केट में अवेलेबल है।

इंजन
इंडियन रोडमास्टर क्लासिक 2017 स्टैण्डर्ड रोडमास्टर का क्लाअस्ड-अप वर्जन है। इंडियन रोडमास्टर की एक्सशोरूम कीमत 39.25 लाख है। इंडियन रोडमास्टर क्लासिक में कई एडिशनल फ़ीचर शामिल किए गए हैं। इसमें 1811 सीसी थंडर स्ट्रोक वी-ट्विन एयर कूल्ड इंजन मिलेगा। जो 6 स्पीड मैन्युअल के साथ मौजूद होगा। इस यूएस स्पेक वर्जन का टॉर्क 161.6 एनएम है।

Indian Roadmaster Classic India motorcycle

फ़ीचर्स 
इसके दूसरे फ़ीचर के बात करें तो इसमें राइड कमांड टेलीमैटिक्स 7 इंच कलर टचस्क्रीन, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा। विंडशील्ड इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल है। इसके फ्रंट और बैक में क्रैश बार्स मिलेंगे। इसके अलावा लेदर कवर्ड वेदर रेसिस्टेंट ट्रंक और बैग्स भी दिए गए हैं। एलईडी लाइट्स, हीटेड सीट्स और ग्रिप, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस इग्निशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी खूबी इसमें शामिल हैं। साथ ही अलुमिनियम फ्रेम, टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट और सिंगल एयर एडजस्टेबल शॉक रियर देखने को मिलेगा।

कलर और प्राइज
ये मॉडल तीन शेड में अवेलेबल होगी – रेड ओवर आइवरी क्रीम, विलो ग्रीन ओवर आइवरी क्रीम और थंडर ब्लैक। इसके ड्यूल टोन वैरिएंट्स की कीमत 27999 डॉलर और सिंगल शेड की कीमत 26999 डॉलर है। भारत में लक्जरी टूरिंग मोटरसाइकिल रेड ओवर आइवरी क्रीम कलर में ही अवेलेबल होगी।

Most Popular

To Top