कार न्यूज़

2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग जनवरी में होगी शुरू, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

2018 Maruti Suzuki Swift

2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी 1.2-लीटर K Series पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन के साथ आएगी और इसका लॉन्च ऑटो एक्सपो 2018 में होगा

जिन्हें न्यू-जेनेरेशन 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट का बेसब्री से इंतज़ार है, उनके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है. कंपनी 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग जनवरी से शुरू करने जा रही है. बुकिंग शुरू करने के अगले ही महीने यानी फरवरी 2018 में दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा. हालांकि, ऐसी भी खबर है कि कंपनी इसे जनवरी में भी लॉन्च कर सकती है. लेकिन, जानकारों का मानना है कि ये कार ऑटो एक्सपो में ही आएगी.

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट और सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड को भी शोकेस कर सकती है. इसके अलावा कंपनी 2018 ऑटो एक्सपो में सुजुकी जिम्नी एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस कर सकती है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. पढ़ें – मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें इसकी खासियत

2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट फोटो गैलरी

2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी 1.2-लीटर K Series पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन के साथ आएगी. इस कार को SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) सिस्टम से भी लैस किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी की वजह से कार की फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार होगा. खबर है कि ये कार 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन के साथ भी आ सकती है जो 100 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा. पढ़ें – मारुति सुजुकी ने वापस मंगाई नई डिजायर के 21,494 यूनिट, जानें वजह

वहीं, मारुति सुजुकी हाइब्रिड में 86 बीएचपी पेट्रोल इंजन के साथ 10kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा जिसे 5-स्पीड एएमटी से लैस किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. पढ़ें – नई मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

वहीं, दूसरी तरफ कंपनी सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट को भी शोकेस करने वाली है. इस कार की डिजाइन में कई बदलाव किए जाएंगे. इस कार को स्पोर्टी स्टाइलिंग और लुक दिया गया है. कार में 17-इंच एलॉय व्हील और डुअल एग्जहॉस्ट लगा है जो इसे स्पोर्टी अपील देगा.

Most Popular

To Top