कार न्यूज़

नई मारुति ​सुजकी डिजायर की जबरदस्त मांग, 3 महीने का वैटिंग पीरियड

2017 Maruti Dzire Waiting Period

नई मारुति ​सुजकी डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

मारुति सुजुकी की  नई कॉम्पैक्ट सिडैन डिजायर का नया अवतार देश में सर्वाधिक लोकप्रिय बन गया है। अगस्त 2017 की सेल्स पर नजर डालें तो इस कार ने आॅल्टो को पछाड़ दिया है। यह अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। आॅल्टो मारुति की बीते 10 वर्षों से लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त में दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से सात मारुति सुजुकी इंडिया के हैं। शेष तीन मॉडल हुंडई मोटर इंडिया के हैं। मारुति सुजुकी की नई डिजायर इस साल मई में उतारी गई थी। आपको बता दें कि अगस्त और सितंबर में मिले आंकड़ों के अनुसार डिजायर के लिए 30934 यूनटिस से लेकर 34305 यूनिट रर्जिस्र्ड हुए हैं। यह महीने ​में होने वाली किसी भी कंपनी की गाड़ियों में सबसे ज्यादा है। पढ़े – नई मारुती डिजायर लेने जा रहे हैं तो ये एसेसरीज पैकेज जरूर ट्राई करें

नई मारुति ​सुजकी डिजायर वीडियो रिव्यु 

मार्केट में डिजायर की इतनी मांग है कि इसके कुछ वैरिएंट के लिए लोगों को 3 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि मारुति सुजकी के पास न्यू डिजायर के लिए 40,000 यूनटिस का आॅर्डर आया है। आपको बता दें कि मारुति की इस कार को फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

आपको बता दें कि मारुति ने सितबंर 2017 महीने में कंपनी ने 163,701 यूनिट की बिक्री थी जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी महीने से 9.3% प्रतिशत ज्यादा है। घरेलु बाजार में मारुति सुजुकी ने कुल 1,51,400 यूनिट की बिक्री की और 11,671 यूनिट एक्सपोर्ट किया।नई डिजायर ने कॉम्पैक्ट सेडान के सेगमेंट में आल्टो, बलेनो, स्विफ्ट और विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया था।  फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

फोटो गैलरी 

Source

Most Popular

To Top