बाइक न्यूज़

क्या यूनिकॉर्न 150 को रीलॉन्च करने वाली है होन्डा?

होन्डा यूनिकॉर्न

होन्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड होन्डा यूनिकॉर्न 150 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.

होन्डा यूनिकॉर्न 150 को कंपनी ने 2016 आॅटो एक्सपो में लॉन्च किया था. अब खबर है कि होन्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनिकॉर्न 160 कुछ खास परफार्म नहीं कर पाई.

यूनिकॉर्न 150 एचएमएसआई कंपनी की सबसे सफल बाइक मानी जाती है. रशलेन नाम की आॅटो न्यूज साइट ने एक पेटेंट इमेज नई यूनिकॉर्न बाइक की जारी करते हुए ऐसा दावा किया है. होंडा अफ्रीका ट्विन हुई लॉन्च, कीमत 12.90 लाख रुपए

हालांकि जानकारों को नई यूनिकॉर्न बाइक को लेकर थोड़ा संदेह है. बाइक के अप फ्रंट में ड्रम ब्रेक और पीछे की ओर डुअल शॉक्स का होना ही इस बाइक के यूनिकॉर्न के अपडेट वर्जन होने पर संदेह जताता है. क्योंकि फ्रंट डिस्क और रियर मोनोशॉक यूनिकॉर्न की सिग्नेचर फीचर है. होन्डा इंडिया ने मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सेटअप 150 सीसी सेग्मेंट की बाइक में सबसे पहले यूनिकॉर्न 150 में इस्तेमाल किया था. इस टेक्नोलॉजी को सबसे पहले इस्तेमाल करने वाली कंपनी होन्डा ही है. भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है होन्डा Scoopy

2017 होन्डा यूनिकॉर्न 150

वर्तमान में जो होन्डा यूनिकॉर्न 150 है वह ज्यादातर बिना बदलाव के वैसा ही है जैसा लॉन्चिंग के समय था. बाइक 149.2 सीसी इंजन के साथ है इसमें सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड मिल 5 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कार्ब्युरेडेट इंजन 12.73 बीएचपी का अधिकतम पावर 8000 आरपीएम और 12.80 एनएम का पीक टॉर्क 5500आरपीएम पर प्रोड्यूस करती है.

होन्डा यूनिकॉर्न 150 में दोनों ओर ट्यूब टायर हैं और अगर इसका अपडेट वर्जन लॉन्च होता है तो संभव है कि इसे ट्यूबलेस टायर्स में बदल दिया जाए. बाइक का वजन 145 किलो और ये जमीन से 179 एमएम उपर है. फ्यूल टैंक में 13 लीटर तक पेट्रोल रखा जा सकता है.

होन्डा सीबी यूनिकॉर्न 150 को आॅटो एक्सपो 2016 में रीलॉन्च किया गया था. वर्तमान यूनिकॉर्न में वही डिजाइन लैंग्वेज है जो मॉडल सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था.

सोर्स

Most Popular

To Top