कावासाकी

कावासाकी अपने बाइक्स की कीमतें घटाने की तैयारी में

2017 कावासाकी निन्जा 650

कावासाकी इंडिया अपनी निन्जा 300, निन्जा 650 और Z650 बाइक्स के दाम कम कर सकती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया कावासाकी मोटर्स (आईकेएम) 300 सीसी और 650 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन को स्थानीय स्तर पर तैयार करने की योजना बना रही है. ऐसा अगर हुआ तो कावासाकी इंडिया अपनी निन्जा 300, निन्जा 650 और Z650 बाइक्स के दाम कम कर सकती है.

कावासाकी निन्जा 300 की कीमत अगर कम होती है तो ये यामाहा R3 जोकि बीएस4 मानकों के अनुरूप लॉन्च होने वाली है, उसके लिए कड़ी चुनौती साबित कर सकता है. कावासाकी ने लॉन्च की Z1000, Z1000R और Z250

कावासाकी Z250 में लोकलाइजेशन लेवल 40 प्रतिशत है जबकि निन्जा 300, निन्जा 650, वर्सिस 650 और निन्जा 650 के पास ये क्षमता 30 प्रतिशत की है. कंपनी के एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक, कावासाकी अपनी 300सीसी और 650सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन वाली बाइकों के भारत में ही लोकलाइजेशन के बारे में तैयारी कर रही है. वे भले ही शुरुआत में छोटे कंपोनेंट से इसकी शुरुआत करें, जोकि धीरे धीरे बड़े क्रिटिकल पार्ट्स में भी जारी रह सकता है.

कावासाकी निन्जा 650 और कावासाकी Z650 को लेकर भी उम्मीद है कि अगर कंपनी ने इसके लोकलाइजेशन पर फोकस किया तो इनकी कीमतें भी घटेंगी. अभी 2017 कावासाकी निन्जा 300 की भारत में कीमत 3.64 लाख है जबकि कावासाकी Z650 और निन्जा 650 की कीमत क्रमश: 5.19 लाख और 5.69 लाख है. ये सभी कीमत एक्सशोरूम प्राइस दिल्ली के हिसाब से हैं.

Most Popular

To Top