कार न्यूज़

2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो: रेनो डस्टर का सेकेंड जेनरेशन मॉडल पेश किया गया

New Renault Duster 2018 in blue

नई रेनो डस्टर का इंटीरियर डिजाइन तैयार करते समय कंफर्ट और क्वालिटी का खास ख्याल रखा गया है.

डासिया डस्टर यानी रेनो डस्टर के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को आखिरकार 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया. न्यू जेनरेशन डस्टर में कई चीजें अपडेट की जाएंगी और जो बदलाव डासिया ब्रांड के तहत किए जाएंगे वही रेनो में भी मिलेगा. बताया जा रहा है कि न्यू जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी में बाहर और दोनों में बिल्कुल नया डिजाइन दिया जाएगा, इसी कारण से भारत में नए मॉडल का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

डासिया सेल्स एंड मार्केटिंग के जनरल मैनेजर फ्रैंकोइस मैरियो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, नई डस्टर एसयूवी की सबसे खास बात होगी इसका एक्सटीरियर डिजाइन जिसे पूरी तौर पर नए सिरे से डिजाइन किया गया है. इसके अलावा नया इंटीरियर डिजाइन तैयार करते समय भी कंफर्ट और क्वालिटी का खास ख्याल रखा गया है. पढ़े – जल्द लॉन्च होगा रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म स्पेशल एडिशन

New Renault Duster 2018 in blue side profile

भले ही न्यू जेनरेशन डस्टर में पूरे डायमेंशन का अनुपात पुराने जितना ही है लेकिन बताया जा रहा है कि ये पहले की तुलना में ज्यादा चौड़ी है. इसमें प्रमुखता से रेडिएटर ग्रिल को स्थान दिया गया है और कॉम्पैक्ट एसयूवी में व्हील आर्क को बड़ा दिया गया है ताकि ज्यादा मजबूत दिखाई पड़े.

इसके अलावा टेल लैंप्स भी बिल्कुल नए डिजाइन किए गए हैं जो कि जीप रेनेगाड़े से इंस्पायर्ड दिखाई दे रहे हैं. पीछे का बंपर भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है. इसमें नया एल्यूमीनियम रूफ बार और 17 इंच व्हील्स दिया गया है. फोटो गैलरी – महिंद्रा XUV500 को टक्कर देने आ रही रेनो कैप्चर

फोटो गैलरी

न्यू जेनरेशन डस्टर में केबिन को भी रिफ्रेश किया गया है और अब इसमें नए इंस्ट्रूमेंट फीचर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा न्यू सेंटर कंसोल और नया स्टेयरिंग व्हील भी दिया गया है. अभी तक जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसे देखकर लग रहा है कि इंफोटेंनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है. पढ़े – रेनो क्विड रेसर होगी ज़ल्द लॉन्च

अभी तक रेनो ने इंजन में किसी तरह के बदलाव या आॅफर के बारे में खुलासा नहीं किया है, इसलिए यही माना जा रहा है कि इंजन कंफीग्रेशन वही रहेगा. उम्मीद है कि ये कार 2018 दिल्ली आॅटो एक्सपो में शोकेस की जाएगी.

Most Popular

To Top