कार न्यूज़

फ्रैंकफर्ट में दिखी नई हुंडई कोना कॉम्पैक्ट SUV

Hyundai-Kona-SUV-Unveiled

हुंडई कोना कॉम्पैक्ट एसयूवी दो इंजन आॅप्शन 1.0-लीटर T-GDI इंजन और 1.6-लीटर T-GDI इंजन के साथ आएगी।

दक्षिण कोरिया की आॅटो कंपनी हुंडई ने 2017 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में न्यू हुंडई कोना कॉम्पैक्ट एसयूवी का खुलासा किया. कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में उतारने की भी तैयारी कर रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि भारत में ये कार इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश की जाएगी. हुंडई के फ्लूईडिक डिजाइन फिलॉस्फी पर आधारित इस कार में सिगनेचर स्टाइल जैसे कास्केडिंग ग्रिल होगी. भारत में ये कार 2018 के आखिरी या 2019 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है.

अब बात करते हैं नई एसयूवी के स्टाइल की, तो इसमें टू टियर हेडलैंप सेटअप फ्रंट में दिया गया है. जबकि इसके नए व्हील आर्क इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 10 एक्सटीरियर कलर में और दो रूफ डिजाइन में पेश की जाएगी. यानी ग्राहकों के पास 20 तरह के एक्सटीरियर का कलर आॅप्शन होगा. फोटो गैलरी – नई हुंडई वरना की एक्टीरियर और इंटीरियर डिटेल्स्

फोटो गैलरी 

अब बात हुंडई कोना कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन की. इसमें अंदर की ओर हेड्स—अप डिस्प्ले होगा, जो ड्राइवर को हर तरह की जानकारी देने के लिए लगाया गया है. इससे विकल्प के तौर पर 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी अटैच किया जा सकता है. ये सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो से भी जोड़ा जा सकता है. इस पर ड्राइवर को तमाम अपडेटेड जानकारियां मिलती रहेंगी जैसे मौसम का हाल, ट्रैफिक का हाल, स्पीड कैमरा और आपके जरूरत का आॅनलाइन सर्च भी आप वहां कर सकेंगे. पढ़े – नई हुंडई ix25 (नई क्रेटा) से जुड़ी सभी डिटेल्स

यूरोपीय मॉडल दो इंजन आॅप्शन 1.0-लीटर T-GDI इंजन और 1.6-लीटर T-GDI इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ट्रांसमिशन आॅप्शन के तहत 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी आॅटोमैटिक का विकल्प दिया जाएगा. ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार को 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ भी ला सकती है जो दो स्टेट में 115 पीएस और 136पीएस का आउटपुट देंगी. ये सिर्फ कंपनी विकल्प के तौर पर ही पेश करेगी.

Source 

Most Popular

To Top