कार न्यूज़

रेनो ने 2017 GIIAS में पेश किया क्विड एक्सट्रीम एडिशन

रेनो क्विड एक्सट्रीम

रेनो क्विड एक्सट्रीम का लुक रेगुलर मॉडल से काफी बेहतरीन और अलग नजर आ रहा है.

इंडोनेशिया में आयोजित 2017 इंटरनेशनल आॅटो शो में तमाम कंपनियों ने अपने नए मॉडल और वैरिएंट को पेश किया है. फ्रांस की आॅटो निर्माता कंपनी रेनो ने भी कई मॉडल्स को इस मौके पर शोकेस किया. इनमें सबसे अधिक चर्चा हो रही है रेनो क्विड एक्सट्रीम की. ये मॉडल रेनो क्विड का एसेसराइज्ड वर्जन कहा जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने क्विड का लिमिटेड एडीशन भी यहां पेश किया जिसमें बॉडी किट और एलॉय व्हील अतिरिक्त दिया गया है.

स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स का आवरण पहनकर रेनो क्विड एक्सट्रीम का लुक रेगुलर मॉडल से काफी बेहतरीन और अलग नजर आ रहा है. इस मॉडल में कई नायाब फीचर दिए गए हैं जैसे: रियर रूफ स्पॉयलर, फ्रंट एंड रीयर बंपर्स और ओजेड रेसिंग रिम्स. पढ़े – रेनो क्विड ने बनाया नया सेल्स रिकॉर्ड

रेनो क्विड एक्सट्रीम फोटो गैलरी 

कार का अपफ्रंट काफी तेजतर्रार अपील दे रहा है जिसमें नया बंपर शामिल किया गया है जिस पर ग्रे और रेड हाइलाइट्स काफी बेहतरीन लग रहे हैं. इसमें स्कवायर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स फ्लैग पैटर्न में दिख रहा है जो न्यू रेनो मेजाने आरएस से प्रभावित है. आप इसके क्रोम के बजाए स्टड्स पर रेड हाइलाइट्स भी देख सकते हैं.

इसका लुक स्पोर्टी बनाता है इसके रूफ पर कार्बन फाइबर से दी गई चौड़ी पट्टी. इसके अलावा बोनट पर रेड हाइलाइट्स भी इसे खास लुक दे रहे हैं. साइड की बात करें तो इसमें चेक्ड फ्लैग पैटर्न दिया गया है जैसा कि आपने क्विड 1000 सीसी में पहले भी देखा था. जानें क्यों – सेफ्टी में भारतीय मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है ब्राजीलियन रेनो क्विड

Renault Kwid Extreme Edition

फ्रंट प्रोफाइल की तरह रेनो क्विड एक्सट्रीम के पीछे भी बंपर में रेड हाइलाइट्स आपको दिखाई देगा साथ में एक्सट्रीम का बैज भी होगा. वहीं इस गाड़ी के इंटीरियर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कार अंदर से रेगुलर मॉडल की तरह ही है. जानें – न्यू जेनरेशन रेनो डस्टर से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

इंजन की बात करें तो रेनो क्विड एक्सट्रीम 1.0 SCe पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो अधिकतम 67bhp की पावर 5,500rpm पर और 91Nm का टॉर्क 4,250rpm पर उत्पन्न करती है. इसके मोटर को 5 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स से लिंक्ड किया गया है.

Most Popular

To Top