ऑडी

न्यू-जेनेरेशन ऑडी Q5 के लॉन्च की तारीख तय, जानें क्या है खास

New Audi Q5 Front View

न्यू ऑडी Q5 भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होगी और इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, वॉल्वो एक्सी60 और लैंडर रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा.

न्यू-जेनेरेशन ऑडी क्यू5 को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये एसयूवी अपने मौजूदा मॉडल को रिप्लेस करेगी जिसे साल 2011 में लॉन्च किया गया था. नई ऑडी क्यू5 को इसी साल पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था. इस एसयूवी का भारत में मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, वॉल्वो एक्सी60 और लैंडर रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट से होगा.

न्यू-जेन क्यू5 एसयूवी को कुछ दिनों पहले रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था. पहली नज़र में इस एसयूवी में जो बदलाव दिखे उनमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर, बड़े एयर इनटेक इत्यादि शामिल है. पढ़ें – आॅडी अगले साल लॉन्च करेगी नई Q2 मिनी एसयूवी

न्यू ऑडी Q5 फोटो गैलरी

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी को हल्के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें सिंगल फ्रेम क्रोम ग्रिल, एलईडी डीआरएल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, हेड-अप डिस्प्ले, ऑडी MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-3-इंच डिस्प्ले यूनिट, थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और प्रिडिक्टिव एफिशिएंसी असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. पढ़ें – ऑडी ने लॉन्च की नई A5, कीमत 54.02 लाख रुपये से शुरू

न्यू-जेनेरेशन ऑडी क्यू5 डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है. साल 2018 में भारत में लॉन्च होने वाला ये ऑडी का पहला प्रोडक्ट होगा. इस एसयूवी में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर TDI डीज़ल इंजन लगा होगा जिसे 7-स्पीड ट्रॉनिक गियरबॉक्स लगा होगा. इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी लगा होगा. ये इंजन 174 बीएचपी का पावर और अधिकतम 380Nm का टॉर्क देगा. इस एसयूवी के साथ कंपनी 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन भी ला सकती है जो जो 252 बीएचपी का पावर देगा.

Most Popular

To Top