केटीएम

2018 केटीएम आरसी 390 की स्पाई तस्वीरे लीक, जल्द होगी लॉन्च

2018 KTM RC 390

केटीएम आरसी390 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. ये इंजन 44 बीएचपी का पावर और 36Nm का टॉर्क देता है.

ऑस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने साल 2012 में ग्लोबल मार्केट में ड्यूक रेंज को लॉन्च किया था. साल 2013 में आरसी 200 और आरसी 390 भी इस रेस में शामिल हो गई. भारत में आरसी सुपरस्पोर्ट बाइक ने साल 2014 में भारतीय बाज़ार में कदम रखा था. अब तीन साल बाद कंपनी केटीएम आरसी 390 के अपडेटेड 2018 मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक की डिजाइन और फीचर्स में बदलाव किए गए हैं. पढ़ें – लॉन्च से पहले लीक हुई 2018 KTM RC 250 की तस्वीरें

हाल ही में 2018 केटीएम आरसी 390 के प्रोटोटाइप मॉडल की स्पाई तस्वीर टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद की गई है. डिजाइन के मामले में अपडेटेड बाइक मौजूदा मॉडल की तरह ही नज़र आती है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. पढ़ें – KTM 790 एडवेंचर के साथ लॉन्च होगी 790 ड्यूक, भारत आने पर संशय

2018 केटीएम आरसी 390 के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बाइक की कीमत में भी कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस बाइक की मौजूदा कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. केटीएम आरसी390 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. ये इंजन 44 बीएचपी का पावर और 36Nm का टॉर्क देता है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Source

Most Popular

To Top