ऑडी

आॅडी अगले साल लॉन्च करेगी नई Q2 मिनी एसयूवी

Audi Q2 India Launch

आॅडी संभवत: Q2 में अपनी टेस्टेड 2.0 लीटर, 190पीएस डीजल मोटर का इस्तेमाल कर सकती है.

आॅडी इंडिया ने इशारा किया है कि वह अगले साल की शुरुआत में न्यू Q2 को भारत में लॉन्च करेगी. यह मिनी एसयूवी आॅडी A3 के प्लेटफार्म पर ही तैयार की गई है और कंपनी इसे आॅडी Q3 के नीचे पोजिशन करेगी. आॅडी Q2 को पिछले साल ज्यूरिक, स्विट्जरलैंड में चलते हुए देखा गया है और ये काफी आकर्षक लग रही है.

आॅडी Q2 में नए स्टाइलिंग को अटैच किया गया है ताकि आॅडी Q सीरीज की गाड़ियों के कंसर्वेटिव टैग से ये बाहर आ सके और कंपनी इस कार के माध्यम से यंग बायर्स को टारगेट करना चाहती है. भले ही आॅडी Q2 एसयूवी की एंट्री लेवल कार है लेकिन इसमें तमाम ऐसे फीचर्स और टेक्नोलॉजी दी गई है जो बड़ी आॅडी कारों में भी है. देखें – ऑडी A6 और Q7 डिजायन एडिशन्स की तस्वीरें और डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

आॅडी की नई Q2 में कंपनी वर्चुअल कॉकपिट लगा सकती है, जो तमाम तरह की जानकारियां बड़े एलसीडी इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर पर दिखाता है. आॅडी इंडिया संभवत: Q2 में अपनी टेस्टेड 2.0 लीटर, 190पीएस डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. ये इंजन हाल में लॉन्च हुई आॅडी ए5 में भी इस्तेमाल की गई है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में आॅडी Q2 की कीमत 26 से 27 लाख के बीच हो सकती है. देखें – नई आॅडी A8 की तस्वीरें और डिटेल्स 

आॅडी ने घोषणा की है कि आने वाले कुछ सालों में अपना फोकस और भी तरह के एसयूवी को डेवलप करने की दिशा में बनाएगी. कंपनी के मुताबिक, अब उसका फोकस ए सीरीज की कारों को बनाने का पूरा हो चुका है. इसलिए अब कंपनी दूसरे सेगमेंट की कारों पर अपना ध्यान ज्यादा देगी, जिसमें एसयूवी खासतौर पर महत्वपूर्ण सेगमेंट है. आॅडी बहुत जल्द अपनी इस एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन और नई SQ7 का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च करेगी, साथ ही ये कारें भारत में भी जल्द बिक्री के लिए तैयार की जाएगी. पढ़े – आॅडी Q2 का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन होगा भारत में भी लॉन्च

आॅडी की योजना भारतीय बाजार में आॅडी के इलेक्ट्रिक और प्लग—इन हाइब्रिड कारों को भी उतारने की है. भारत सरकार ने हाल ही घोषणा की थी कि वह चाहती है कि कार निर्माता कंपनियां अब 2030 तक अपना फोकस पूरी तौर पर इलेक्ट्रिक कारों की ओर करें.

Source

Most Popular

To Top