कार न्यूज़

कंपास को मिले जबरदस्त रेस्पोंस के बाद, जीप लाएगी नई रैंगलर

2018 Jeep Wrangler Front

कई बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगी नई 2018 जीप रैंगलर | लॉन्च से पहले तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स आई सामने

अमरीकी कंपनी जीप जल्द अपनी नई 2018 रैंगलर को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। टेस्टिंग के दौरान कई बार इसकी झलकियां भी सामने आ चुकी हैं लेकिन अब जीप LA आॅटो शो में डेब्यू करने से पहले ही रैंगलर की तस्वीरें जारी कर दी हैं। आधिकारिक रूप से न्यू जनरेशन रैंगलर एलए आॅटो शो में डेब्यू करने वाली है जो कि इस महीने के अंत में हो सकता है। न्यू जनरेशन जीप रैंगलर में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। यहां तक कि इसके कॉस्मेटिक डिपार्टमेंट में आपको कई बदलाव देखने को मिल जाएंगे। खबरों पर गौर करें तो 2018 जीप रैंगलर में कंपनी भविष्य में माइल्ड हाइब्रिड ड्राइवट्रेन दे सकती है। कम्पास के बाद अब 7 सीटर सेगमेंट में एंट्री करेगी जीप

2018 जीप रैंगलर फोटो गैलरी

जहां तक कार का एक्टीरियर बदलने की बात है तो न्यू जनरेशन जीप रैंगलर अपने मौजूदा जनरेशन रैंगलर की तरह ही होने वाली है। हां कुछ हल्के फुल्के बदलाव हो सकते हैं। इसमें अब फ्रंट फ्रेंडर्स में नए एयर वैंटस होंगे इसी के साथ नए डोर हैंडल भी होंगे। इसी के साथ न्यू जनरेशन रैंगलर की विंड शील्ड फोल्डेबल होगी और इसमें फ्रंट का बंपर हल्का सा बड़ा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2018 जीप रैंगलर में ज्यादा प्रीमियम फील मिलेगा जो कि करंट मॉडल में नहीं है। यही नहीं कंपनी इस कार के साथ 7-इंच या 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। जीप इस कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी ऑफर कर सकती है जो फिएट क्रिस्लर ऑटो यूकनेक्ट इंटरफेस वाला होगा।
जानकारी से यह पता चलता है कि 2018 जीप रैंगलर में कंपनी 3 इंजन आॅप्शन दे सकती है। पहला आॅप्शन है 3.6 लीटर V6, दूसरा है 2.0 लीटर इंजन और तीसरा इंजन आॅप्शन है 3.0 लीटर टर्बो-चार्ज्ड डीजल। डीलरशिप में पहुंच गई है जीप कंपास पेट्रोल आॅटोमैटिक SUV

रैंगलर में लगे ट्रासमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। हालांकि 29 नवंबर को जीप अपनी इस कार की पूरी डिटेल्स की जानकारी देगी। भारत में जीप रैंगलर मिड 2018 में लॉन्च हो सकती है।

Most Popular

To Top