अवर्गीकृत

लॉन्चिंग से पहले रेनो कैप्चर ने दिया पर्सनलाइज्ड आॅप्शन

Renault Captur Urban Deck

रेनो कैप्चर प्रीमियम SUV कई पर्सनलाइजेशन ऑप्शंस के साथ आएगी – डायमंड डेक और अरबन कनेक्ट की तस्वीरें और डिटेल्स आई सामने

रेनो कैप्चर इंडिया में लॉन्चिंग के बेहद करीब है, ऐसे में फ्रांस की कार निर्माता कंपनी इस कार के संबंध में कुछ नए अपडेट लेकर आ रही है. कंपनी इस प्रीमियम क्रॉसओवर को 6 नवंबर से रिटेल में बेचना शुरू कर रही है, इससे पहले उसने अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है कि वह अपने ग्राहकों के लिए कुछ पर्सनलाइजेशन लेकर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, रेनो कैप्चर 5 सिंगल टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ ग्राहकों को आॅफर की जाएगी. इन कलर्स में माहोगनी ब्राउन, कैयेनी आॅरेंज, पर्ल व्हाइट, प्लैनेट ग्रे और मून लाइट सिल्वर हैं. इसके अलावा ये कार डुअल टोन कलर आॅप्शन के साथ भी मिलेगी. अंदर भी कार में प्रीमियम एक्सटीरियर का आॅप्शन दे रही है, साथ ही स्पोर्टी लुक के लिए कंपनी मल्टीपल सीट कवर्स का भी विकल्प दे रही है. यही नहीं एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल भी स्पोर्टी फ्लेयर में आपको दिखाई पड़ेगा. रेनो कैप्चर के बाद नई एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी

Renault Captur Diamond Deck

कस्टमर चाहें तो कार खरीदने से पहले ही आप एक्सटीरियर और इंटीरियर के कई आॅप्शन पसंद कर सकेंगे. वे 16 रूफ व्रैप्स और ORVMs कवर्स में भी अपनी पसंद के अनुसार चुन सकेंगे. इसके अलावा कई तरह के क्रोम एड—आॅन आॅप्शन भी दिए जाएंगे. अगर आपको इस बारे में कुछ आइडिया लेना है तो आप रेनो की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर डायमंड डेक और अरबन कनेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं. ये पैक खासतौर पर रेनो डिजाइन स्टूडियो जो भारत और फ्रांस में हैं, ने मिलकर तैयार किया है.

ये दोनों ही पैक सी—पिलर बॉडी, रूफ और ओआरवीएम आवरण के बारे में मिलकर तैयार किया गया है. इसके अलावा भी एक अतिरिक्त आॅप्शन कंपनी दे रही है और वो है लेदर स्मार्ट कार स्लीव और इंटीरियर फ्लोर मैट का. एक बात सुनिश्चित कर लें कि दोनों ही पैक में अलग अलग पैटर्न आॅफर किए गए हैं. 6 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी रेनो कैप्चर, लग गई मोहर

रेनो इंडिया के प्रोडक्ट लाइन—अप में कैप्चर को डस्टर से उपर रखा गया है. कैप्चर में मैकेनिकल कंफीग्रेशन डस्टर जैसे ही रखे गए हैं. यानी इसमें 1.5 लीटर H4K पेट्रोल इंजन होगा जो 104.5bhp की पावर जेनरेट करेगा और 1.5लीटर K9K डीजल इंजन होगा जो 108bhp की पावर जेनरेट करेगा. दोनों ही इंजन में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैनुअल यूनिट और पेट्रोल वैरिएंट में सीवीटी का विकल्प भी दिया जाएगा.

Most Popular

To Top