ऑडी

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू X3 और वोल्वो XC60 से होगा मुकाबला

New Audi Q5 Front View

दूसरी जनरेशन ऑडी क्यू5 प्रीमियम SUV इस साल के अंत तक भारत में हो सकती है लॉन्च – देगी बीएमडब्ल्यू X3 और वोल्वो XC60 को कड़ी टक्कर

ऑडी की गाड़ियों को लोग खासा पसंद करते हैं और इसलिए आॅडी आए—दिन अपनी गाड़ियों को अपडेट भी करती है। हाल ही में कंपनी की नई क्यू5 एसयूवी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह दूसरी जनरेशन की ऑडी क्यू5 है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार का इंतजार लोगों को काफी समय से है और उम्मीद है मार्केट में आते ही यह अपनी सेगमेंट की बाकी लग्जरी कारों की छुट्टी कर देगी। ऑडी ने लॉन्च की नई A5, कीमत 54.02 लाख रुपये से शुरू

ऑडी क्यू5 की फोटो गैलरी

ईवीओ प्लेटफार्म पर बनी है आॅडी क्यू5
नई ऑडी क्यू5 को फॉक्सवेगन ग्रुप के मजबूत पर कम वज़नी एमएलबी ईवीओ प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई क्यू7, ए4, ए5 और ए7 स्पोर्टबैक भी बनी है। जानकारी मिली है कि नई क्यू5 पहले की तुलना में करीब 90 किलोग्राम तक कम वज़नी है। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी इस कार को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इंटीरियर और एक्सटीरियर के तौर पर इसमें कंपनी ने कई चीजें एड की हैं जो इसे और भी ज्यादा लग्जीरिस बनाती हैं। आॅडी अगले साल लॉन्च करेगी नई Q2 मिनी एसयूवी

आॅडी क्यू5 की इंजन डिटेल्स
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई ऑडी क्यू5 में 2.0 लीटर टीडीआई पेट्रोल और 2.0 लीटर टीएफएसआई डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क मिलेगा, जबकि डीज़ल वेरिएंट में 252 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क मिलेगा। दोनों इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे।

आॅडी क्यू5 का इनसे होगा मुकाबला
कयास लगाए जा रहे हैं कि कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इसे महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लांट में एसेंबल करके बेचेगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा।

Most Popular

To Top