Maruti Suzuki XL6 facelift Price
कार न्यूज़

मारुति  XL6 2022 Model के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, सबकुछ जानिए यहां 

लॉन्च होते ही मिल गया है इस कार को 3500 यूनिट बुकिंग का आंकड़ा

मारुति सुजुकी ने अपनी एक्सएल6 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में ही 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और अब तक इसे 3500 बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका है। इस कार को Zeta, Alpha और Alpha+ वेरिएंट में पेश किया गया है। यदि आप मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए इसके किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स:

Maruti Suzuki XL6 facelift features

2022 मारुति सुजुकी XL6 Zeta (11.29 लाख रुपये से लेकर-12.79 लाख रुपये के बीच)

4 एयरबैग
ईबीडी और ब्रेक-असिस्ट के साथ एबीएस
इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
हिल-स्टार्ट असिस्ट
रियर पार्किंग सेंसर
फ्रंट सीट बेल्ट हाइट एडजस्टमेंट
ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट (केवल सेकंड रो में)
स्पीड अलर्ट
स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक
रियर डिफॉगर और वॉश/वाइप
एलईडी हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स और डे-टाइम रनिंग लैंप्स
इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ विंग मिरर
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर
फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स
बॉडी क्लैडिंग
16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
एक स्लाइडिंग और रीक्लाइन फ़ंक्शन के साथ सेकंड रो सीट्स
50:50 स्प्लिट / फोल्डिंग थर्ड रो सीट्स
तीनों रो में एडजस्टेबल हेडरेस्ट
फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट
‘Keyless’ एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट के साथ जाएं
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
एयर कूल्ड ट्विन कपहोल्डर (सेंटर कंसोल)
क्रूज कंट्रोल
पॉवर विंडोज़
तीनों रो में पावर सॉकेट
डे/नाइट इनसाइड रियर-व्यू मिरर 
टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट वाला स्टीयरिंग
7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
ब्लूटूथ, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट
चार स्पीकर और दो ट्वीटर
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल

2022 मारुति सुजुकी XL6 Alpha (12.29 लाख रुपये से लेकर 13.79 लाख रुपये के बीच)

360 डिग्री पार्किंग कैमरा
ऑटोमैटिक हेडलाइट्स
B और C पिलर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश
यूवी कट विंडोज़ और विंडशील्ड
लैदर सीट्स और स्टीयरिंग व्हील
सन वाइजर पर लाइट के साथ वैनिटी मिरर
ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंट के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम

2022 मारुति सुजुकी XL6 Alpha+ (12.89 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये के बीच)

एक्सटीरियर क्रोम एसेंट्स
रूफ माउंटेड स्पॉयलर
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

2022 मारुति सुजुकी XL6 Alpha+ Dual Tone [13.05 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये के बीच]

तीन ड्युअल टोन कलर स्कीमस:

Splendid Silver और Black
Opulent red और black
Brave Khaki और black
Gloss black wing mirrors

मारुति सुजुकी XL6 2022: पावरट्रेन डीटेल्स

2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट मॉडल में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। मारुति सुजुकी ने नई एक्सएल6 के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज रिटर्न 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज फिगर 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। 

इन कारों से रहेगा मुकाबला

मारुति एक्सएल6 का मुकाबला महिंद्रा मराजो,किआ कारेंस और हुंडई अल्कजार से रहेगा जिनमें पेट्रोल के साथ साथ डीजल पावरट्रेन के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार का मुकाबला अपनी ही कंपनी की 7-सीटर एमपीवी अर्टिगा से भी रहेगा जिसके अपडेटेड मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। 

मारुति  XL6 2022 Model के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स, सबकुछ जानिए यहां 
To Top