2022 Maruti XL6 Vs Kia Carens
कार न्यूज़

मारुति XL6 Vs किआ CARENS: ऑल राउंड कंपेरिजन

मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एमपीवी एक्सल6 के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 11.29 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये के बीच रखी गई है। प्राइसिंग के मोर्चे पर 6 सीटर मारुति एक्सएल6 का मुकाबला अपनी ही कंपनी की अर्टिगा एमपीवी के साथ साथ किआ कारेंस एमपीवी से भी रहेगा।

हमनें यहां नई मारुति एक्सएल 2022 मॉडल को प्राइस फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर किआ कारेंस एमपीवी से कंपेय​र किया है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

Carens Vs XL6

मारुति XL6 Vs किआ CARENS: पेट्रोल इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

मॉडलमारुति एक्सएल6किआ केरेंस
इंजन टाइप1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल 
पावर103 बीएचपी115 बीएचपी/140 बीएचपी
टॉर्क136.8144 एनएम/ एनएम/242 एनएम
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल/6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक6 स्पीड मैनुअल/7 स्पीड डीसीटी (केवल टर्बो मॉडल्स)

2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट मॉडल में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। मारुति सुजुकी ने नई एक्सएल6 के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज रिटर्न 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज फिगर 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है।

दूसरी तरफ किआ कारेंस एमपीवी में दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें दिया गया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कारेंस एमपीवी में 140 बीएचपी की पावर 242 एनमए का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। किआ का दावा है कि कारेंस पेट्रोल मॉडल से 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दावा किया गया है। 

दोनों कारों के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का पावर कंपेरिजन करें तो यहां कारेंस एक ज्यादा पावरफुल एमपीवी कार नजर आती है। इसका टॉर्क आउटपुट भी एक्सएल6 2022 मॉडल से ज्यादा बेहतर है। 

बता दें कि किआ कारेंस में 1.5 लीटर डीजल (115बीएचपी/250एनएम) की चॉइस भी दी गई है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प रखे गए हैं। किआ कारेंस डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 11.40 लाख रुपये से शुरू होती है जो 17.70 लाख रुपये तक जाती है।  हाईवे ड्राइविंग के लिहाज से मारुति एक्सएल6 में आपको डीजल इंजन का एडवांटेज नहीं मिलेगा। 

मारुति XL6 Vs किआ CARENS: प्राइस कंपेरिजन 

पेट्रोल-मैनुअल

2022 मारुति एक्सएल6किआ कारेंस
Prestige –  10.70 लाख रुपये
Zeta –  11.29 लाख रुपयेPremium 1.4 Turbo –  11.2 लाख रुपये
Alpha –  12.29 लाख रुपयेPrestige 1.4 Turbo –  12.4 लाख रुपये
Alpha+ –  12.89 लाख रुपये
Prestige Plus 1.4 Turbo –  13.90 लाख रुपये

एक्सएल6 2022 मॉडल को तीन वेरिएंट्स Zeta, Alpha और Alpha Plus में उतारा गया है तो वहीं किआ कारेंस Premium, Prestige, Prestige Plus Luxury और Luxury Plus वेरिएंट में उपलब्ध है। 

प्राइसिंग पर गौर करें तो मारुति एक्सएल6 2022 मॉडल के पेट्रोल मैनुअल मॉडल की एंट्री लेवल वेरिएंट Zeta की प्राइस 11.29 लाख रुपये है जबकि किआ कारेंस एमपीवी के पेट्रोल मैनुअल मॉडल प्रेस्टीज की प्राइस 10.70 लाख रुपये है। 

दूसरी तरफ एक्सएल6 के टॉप वेरिएंट Alpha+ की प्राइस 12.89 लाख रुपये है जबकि कारेंस के टॉप वेरिएंट Prestige Plus टर्बो पेट्रोल मैनुअल मॉडल की प्राइस 13.90 लाख रुपये है। यहां करीब 1 लाख रुपये ज्यादा खर्च करते हुए आपको कारेंस में पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल रहा है। 

पेट्रोल-ऑटोमैटिक

2022 मारुति एक्सएल6किआ कारेंस
Zeta AT – 12.79 लाख रुपये
Alpha AT – 13.79 लाख रुपये
Alpha+ AT – 14.39 लाख रुपयेPrestige Plus 1.4 Turbo DCT – 14.80 लाख रुपये

पेट्रोल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन की बात करें तो यहां मारुति एक्सएल6 Zeta ऑटोमैटिक की प्राइस 12.79 लाख रुपये है वहीं किआ कारेंस के टॉप मॉडल Prestige Plus पेट्रोल डीसीटी की कीमत 14.80 लाख रुपये है। 

बता दें कि कारेंस में केवल पेट्रोल ऑटोमैटिक ऑप्शन के तौर पर टर्बो इंजन के साथ ही 7 स्पीड डीसीटी का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है।

मारुति XL6 Vs किआ CARENS:फीचर कंपेरिजन 

Maruti Suzuki XL6 facelift features

XL6 Zeta और Carens Prestige वेरिएंट के बीच काफी सारे फीचर्स कॉमन है जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वॉयस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड कमांड, ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए सीट एडजस्टमेंट और रूफ माउंटेड एसी वेंट्स शामिल हैं। हालांकि XL6 Zeta में एडिशनल फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है। 

दूसरी तरफ किआ कारेंस के बेस वेरिएंट Carens Prestige में डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल,थर्ड रो एसी वेंट्स,वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाएंगे। XL6 Zeta वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं जो Carens Prestige में आपको मिल जाएंगे। 

Kia Carens Interior Review

कीमत की बात करें तो Carens Prestige के मुकाबले XL6 Zeta की प्राइस 60,000 रुपये ज्यादा है। ऐसे में फीचर्स के मोर्चे पर Carens Prestige वेरिएंट यहां ज्यादा बेहतर नजर आता है। 

XL6 Alpha और Carens Prestige Plus वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स काफी कॉमन है। वहीं दोनों ही कारों के इन सेकंड बेस वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है। हालांकि XL6 Alpha वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का फीचर नहीं दिया गया है वहीं इस वेरिएंट में ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद नहीं है। 

दोनों कारों के इन वेरिएंट के बीच प्राइस गैप 1.60 लाख रुपये का है। हालांकि एक्सएल6 में आपको सिर्फ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही एकमात्र ऑप्शन मिलेगा जबकि Carens Prestige Plus वेरिएंट में आपको टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस भी मिलेगी। 

अब बात की जाए XL6 Alpha Plus और Carens Luxury वेरिएंट की तो XL6 Alpha Plus वेरिएंट में आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी फॉग लैंप, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। दोनों कारों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है जहां XL6 Alpha Plus में आपको Suzuki Connect मिलेगा तो वहीं किआ Carens Luxury में UVO Connect नाम का फीचर दिया गया है। इसके अलावा XL6 Alpha Plus ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। 

दोनों कारों के इन वेरिएंट्स में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी कॉमन है। जहां कारेंस में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं तो वहीं एक्सएल6 में 4 ही एयरबैग्स का फीचर दिया गया है। दोनों वेरिएंट्स के बीच 2.40 लाख रुपये का अंतर हैं जहां कारेंस एक महंगी एमपीवी कार है। 

मारुति XL6 Vs किआ CARENS:साइज कंपेरिजन

2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6किआ कारेंस
लंबाई4445 मिलीमीटर4540 मिलीमीटर
चौड़ाई1775 मिलीमीटर1800 मिलीमीटर
उंचाई1755 मिलीमीटर1700 मिलीमीटर
व्हीलबेस2740 मिलीमीटर2780 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस180 मिलीमीटर195 मिलीमीटर
टायर साइज195/60 R16205/65 R16

नई मारुति एक्सएल 6 के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं आया है। ये अब भी 4445 मिलीमीटर लंबी,1775 मिलीमीटर चौड़ी और 1700 मिलीमीटर उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2740 मिलीमीटर है। 

दूसरी तरफ किआ केरेंस 4540 मिलीमीटर लंबी,1800 मिलीमीटर चौड़ी और 1700 मिलीमीटर उंची कार है। इस कार का व्हीलबेस साइज 2780 मिलीमीटर है। 

दोनों कारों के साइज को कंपेयर ​करें तो यहां उंचाई को छोड़कर साइज के बाकी हर मोर्चे पर नई एक्सएल6 किआ कारेंस से छोटी है। ये कारेंस से 95 मिलीमीटर कम लंबी और 25 मिलीमीटर कम चौड़ी कार है। हालांकि किआ कारेंस के मुकाबले एक्सएल6 पूरे 55 मिलीमीटर ज्यादा उंची है। दोनों कारों के व्हीलबेस साइज के बीच 40 मिलीमीटर का अंतर है जहां कारेंस का व्हीलबेस साइज बड़ा है। साथ ही कारेंस का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 195 मिलीमीटर है जबकि एक्सएल6 में 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। 

मारुति XL6 Vs किआ CARENS: ऑल राउंड कंपेरिजन
To Top