कार न्यूज़

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को मिला ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ 2017 अवॉर्ड

मारुति विटारा ब्रेज़ा इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2017

इस अवॉर्ड के लिए फोर्ड एंडेवर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, ह्युंडई इलैंट्रा, टाटा टियागो जैसी गाड़ियां रेस में थीं, लेकिन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने सबको पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा कंपनी की इस साल लॉन्च होने वाली सफल प्रोडक्ट है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने लॉन्च के महज़ तीन हफ्ते के भीतर ही देश की टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था। अब इस कार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को मशहूर ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर’ 2017 (ICOTY) अवॉर्ड से नवाजा गया है।

इस अवॉर्ड के लिए फोर्ड एंडेवर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, ह्युंडई इलैंट्रा, टाटा टियागो जैसी गाड़ियां रेस में थीं, लेकिन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने सबको पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया। पिछले साल ये अवॉर्ड ह्युंडई क्रेटा के नाम रहा था। आपको बता दें कि साल 2014 से 2015 तक इस अवॉर्ड पर ह्युंडई का कब्ज़ा रहा था लेकिन इस साल मारुति सुजुकी ने ये अपने नाम कर लिया है।

पढ़ें – 2017 मारुति स्विफ्ट की तस्वीरें हुई लीक, जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी 

अक्टूबर 2016 तक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के 60,000 यूनिट बिक चुके थे। सिर्फ अक्टूबर में इस कार के 10,000 से ज्यादा यूनिट बिके थे। नवंबर 2016 तक इस कार की बुकिंग का आंकड़ा 1.72 लाख के पार पहुंच गया था। फिलहाल, इस एसयूवी की वेटिंग 6 से 10 महीने तक की है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा तीन ट्रिम लेवल- LDi, VDi और ZDi में उपलब्ध है जिसकी कीमत 7.19 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। कार में 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है जो 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी बहुत जल्द इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

पढ़ें – मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारों की पूरी लिस्ट

Most Popular

To Top