टीवीएस

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को मिला ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ 2017 का अवॉर्ड

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर

IMOTY अवॉर्ड्स में होंडा नवी, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, टीवीएस अपाचे 200, हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110, बजाज वी15 सहित कई बाइक्स को रखा गया था।

टीवीएस मोटर्स ने इसी साल अपनी नेकेड स्ट्रीट फाइटर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक को काफी पसंद भी किया जा रहा है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी को 2017 इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। IMOTY अवॉर्ड का आयोजन हर साल किया जाता है और ये एक साल के अंदर लॉन्च हुई टू-व्हीलर्स में से एक को इस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है।

इस साल IMOTY अवॉर्ड्स में कावासाकी वर्सिस 650, होंडा नवी, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, टीवीएस अपाचे 200, हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110, बजाज वी15 सहित कई बाइक्स को रखा गया था। टीवीएस अपाचे 200 ने इन सारी बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया। कावासाकी वर्सिस 650 पहली रनर-अप रही वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन को तीसरा स्थान मिला।

पढ़ें – मारुति विटारा ब्रेज़ा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर 2017

आपको बता दें कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी कई ट्रिम्स में उपलब्ध है जिसमें कार्ब्यूरेटर, कार्बयूरेटर (एबीएस के साथ), फ्यूल इंजेक्टेड और फ्यूल इंजेक्टेड (एबीएस के साथ) ट्रिम शामिल है। बाइक की कीमत 89,215 रुपये है और इसका मुकाबला केटीएम ड्यूक 200 और बजाज पल्सर एनएस200 से है।

इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर में 197.75 सीसी, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जो 21 पीएस का पावर और 18Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक, सी-शेप्ड हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12-लीटर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट इत्यादि लगाया गया है। बाइक की लंबाई 2,050mm, चौड़ाई 790mm, ऊंचाई 1,105mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm का है।

Most Popular

To Top