कार न्यूज़

मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी विटारा एसयूवी, ह्युंडई क्रेटा को देगी टक्कर

Suzuki Vitara India Launch

मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी की सीधी टक्कर रेनो डस्टर और ह्युंडई क्रेटा से होगी.

विटारा ब्रेजा की सफलता के बाद मारुति सुजुकी बहुत जल्द अपनी ग्लोबल एसयूवी सुजुकी विटारा को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मारुति सुजुकी विटारा को कंपनी की लाइन-अप में विटारा ब्रेज़ा के ठीक ऊपर रखा जाएगा। मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी को 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. एनडीटीवी ऑटो में छपी खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी की लंबाई 4.175mm होगी और इसकी सीधी टक्कर रेनो डस्टर और ह्युंडई क्रेटा से होगी. इस एसयूवी को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया जा सकता है. पढ़ें – नई मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी फोटो गैलरी

पहले खबर आई थी कि मारुति सुजुकी एक 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी पर भी काम कर रही है जो टाटा हेक्सा और महिंद्रा एक्सयूवी500 से मुकाबला करेगी. कंपनी की ग्लोबल विटारा में 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.6-लीटर फिएट मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है. बताया जा रहा है कि इस एसयूवी के भारतीय मॉडल में भी यही इंजन स्पेसिफिकेशन हो सकता है. इस एसयूवी में लगा 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी का पावर और 230Nm का टॉर्क देता है वहीं, इसका 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन 120 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देता है. इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. पढ़ें – सुजुकी ने उठाया माइक्रो SUV Xbee से पर्दा

मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी में 4-व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन है. लेकिन, माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली इस एसयूवी में सिर्फ फ्रंट-व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है. ये भी खबर है कि कंपनी इस एसयूवी में 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी लगा सकती है. मारुति सुजुकी विटारा एसयूवी का सीधा मुकाबला ह्युंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा. इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

Most Popular

To Top