कार न्यूज़

Lexus LS 500h जनवरी 2018 में देगी भारत में दस्तक, जानें इस शानदार कार की खासियत

Lexus LS 500h India Launch

भारत में Lexus LS 500h कार का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ के साथ होगा

Lexus भारत में अपने प्रोडक्ट लाइन-अप का विस्तार कर रही है. कंपनी अपनी ग्लोबल लग्ज़री हाइब्रिड सेडान Lexus LS 500h को जनवरी 2018 में भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी भारत में पहले ही RX 450h, ES 300h, LX 450d और NX 300h को लॉन्च कर चुकी है.

Lexus LS 500h को सबसे पहले 2017 डेट्रॉयट मोटर शो में शोकेस किया गया था. ये कंपनी की पहली कार है जिसमें मल्टी स्टेज हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.5-लीटर ट्विन टर्बो गैस V6 इंजन लगा है. भारत में इस कार का मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ के साथ होगा. भारत में Lexus LS 500h की बुकिंग शुरू कर दी गई है. कार की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पढ़ें – लेक्सस NX300h हाइब्रिड एसयूवी भारत में पेश, जानें खासियत

Lexus LS 500h सेडान फोटो गैलरी

नई Lexus LS 500h को लग्जरी GA-L प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम है. कार की फ्रंट और रियर सीट में मल्टीपल पावर एडजस्टमेंट सिस्टम लगाया है जिसमें कूलिंग, हीटिंग और मसाज फंक्शन की सुविधा है. कार में पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Lexus LS 500h में मल्टी स्टेज हाइब्रिड सिस्टम से लैस 3.5-लीटर V6 डुअल VVT-i इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. ये दोनों मिलकर 354 बीएचपी का पावर देते हैं. पढ़ें – लेक्सस ने भारत में लॉन्च की ES 300h, RX 450h और LX 450d

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो Lexus LS 500h ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शन के साथ आती है. हालांकि , कार के भारतीय मॉडल में सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम का ही ऑप्शन दिया जाएगा. कार में 10-स्पीड e-CVT ट्रांसमिशन लगा है. ये कार 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5.4 सेकेंड में पकड़ लेती है.

Most Popular

To Top