New Celerio Features
कार न्यूज़

मारुति Celerio CNG भारत में लॉन्च: 6.58 लाख रुपये कीमत, 35 का देगी माइलेज

इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। 

मारुति ने अपनी सिलेरियो हैचबैक के सीएनजी मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 6.58 लाख रुपये रखी गई है और ये इस कार के  VXi मॉडल पर बेस्ड है। नई मारुति सिलेरियो सीएनजी को लेकर कंपनी का कहना है ये कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिया गया है। 

2021 Maruti Celerio Mileage

कंपनी की इस नई सीएनजी कार में ड्युअल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। नई मारुति सिलेरियो सीएनजी 55.9 बीएचपी की पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसका माइलेज फिगर 35.60km/kg बताया गया है। इस हैचबैक की सीएनजी टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है। 

सिलेरियो सीएनजी में कंपनी ने कोई अन्य बदलाव नहीं किए हैं। अपने रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तरह ये 3695 मिलीमीटर लंबी,1655 मिलीमीटर चौड़ी और 1555 उंची कार है और इसका व्हीलबेस साइज 2435 मिलीमीटर है। वीएक्सआई वेरिएंट की तरह इस सीएनजी वर्जन में फुल व्हील कवर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, पावर विंडो, डे नाइट रियर व्यू मिरर, पावर स्टीयरिंग, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट, 12V पावर सॉकेट, टैकोमीटर, डुअल एयरबैग, एबीएस, स्पीड / इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक और अनलॉक, हिल स्टार्ट असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति के फ्यूचर प्लान की बात करें तो ये कंपनी एसयूवी सेगमेंट में भी कुछ नए प्रोडक्ट्स के साथ खुद की पकड़ मजबूत करेगी। दिवाली 2022 तक मारुति की ओर से एक नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च की जाएगी। ये नया मॉडल टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया जाएगा जिसका प्रोडक्शन कंपनी के बिदाड़ी प्लांट में होगा। मारु​ति की इस नई मिड साइज एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर से होगा। इसकी लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है और इसे बाजार में Maruti Vitara नाम से लॉन्च किया जा सकता है। 

मारुति Celerio CNG भारत में लॉन्च: 6.58 लाख रुपये कीमत, 35 का देगी माइलेज
To Top