महिंद्रा XUV700 variants
कार न्यूज़

इन छोटी कारों की लगभग बराबर कीमत पर मिल जाएगी महिंद्रा XUV700 – कंपेरिजन

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 5 सीटर के बेस मॉडल की प्राइस 11 लाख रुपये रखी है जिसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं इसके डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट की प्राइस 12.49 लाख रुपये है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में एक्सयूवी700 5-सीटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल भारत में इस एसयूवी का 5 सीटर मॉडल ही लॉन्च किया है और कंपनी जल्द ही इसके 7-सीटर मॉडल और उनकी प्राइस से भी पर्दा उठा दिया जाएगा। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 5 सीटर के बेस मॉडल की प्राइस 11 लाख रुपये रखी है जिसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं इसके डीजल मॉडल के बेस वेरिएंट की प्राइस 12.49 लाख रुपये है। एक्सयूवी700 के कंपेरिजन में मौजूद  टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर की प्राइस क्रमश: 13.49 लाख और 14.39 लाख रुपये से शुरू होती है। इस मोर्चे पर ये कार इन्हें तो कड़ी टक्कर दे ही रही है साथ ही में महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरूआती कीमत इतनी ज्यादा आकर्षक है कि वो भारत में उपलब्ध हैचबैक कारों से लेकर कुछ सब 4-मीटर एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट की कीमत के बराबर आ रही है। 

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 में दो पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस भी रखे हैं। इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगा तो वहीं डीजल इंजन का आउटपुट 155 बीएचपी और 360 एनएम है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,7 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर डिस्प्ले,पॉप आउट डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हमनें यहां ऐसी 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिनकी प्राइस महिंद्रा एक्सयूवी700 के आसपास ही है,तो डालिए इन कारों और उनमें दिए गए फीचर्स पर एक नजर:

हुंडई i20

New Hyundai i20

हुंडई आई20 के Asta (O) Dual Tone टर्बो डीसीटी की प्राइस 11.40 लाख रुपये है। इस प्रीमियम हैचबैक में 6 एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस साउंड सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक के इस वेरिएंट में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

मारुति XL6

Maruti XL6

मारुति एक्सएल6 के टॉप वेरिएंट अल्फा पेट्रोल ऑटोमैटिक की प्राइस महिंद्रा एक्सयूवी700 5 सीटर के बेस वेरिएंट के आसपास ही है। हालांकि ये 6 सीटर एमपीवी कार है जिसकी मिडिल रो पर कैप्टन सीट्स दी गई हैं। वहीं इसमें एलईडी हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटोमैटिक एसी, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन रखा गया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आने वाले इस इंजन की पावर और टॉर्क आउटपुट 105बीएचपी/138एनएम है। इस वेरिएंट में ये इंजन 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 11.73 लाख रुपये है। 

स्कोडा Rapid

Skoda Rapid Rider

स्कोडा रैपिड का Monte Carlo  पेट्रोल मैनुअल मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है। इस कॉम्पैक्ट सेडान के इस वेरिएंट में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, लेदर सीट कवर, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर, कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैंं। वहीं इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये इंजन 110 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। 

हुंडई Verna

New Hyundai Verna 2020

महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेसलाइन डीजल मॉडल की कीमत के बराबर वरना कॉम्पैक्ट सेडान के SX डीजल मैनुअल मॉडल की प्राइस है जो 12.27 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। फीचर्स के तौर पर इस वेरिएंट में आपको रियर कैमरा, सनरूफ, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टीएफटी डिस्प्ले के साथ डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल मिलेंगे। ऐसे में आप चाहें तो इस कीमत पर एक्सयूवी700 का डीजल मॉडल भी ले सकते हैं। 

होंडा City

Honda City

​होंडा सिटी के न्यू जनरेशन मॉडल के V डीजल मैनुअल वेरिएंट की प्राइस महिंद्रा एक्सयूवी700 के MX डीजल मैनुअल मॉडल के लगभग आसपास ही है। सिटी के इस वेरिएंट की प्राइस 12.76 लाख रुपये है जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा सिटी सेडान के इस एंट्री लेवल वेरिएंट में दिए गए टॉप फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल है। 

मारुति सुजुकी S-Cross

मारुति S-Cross

एक क्रॉस के टॉप वेरिएंट Alpha पेट्रोल ऑटोमैटिक की प्राइस 12.39 लाख रुपये है जो महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स पेट्रोल मैनुअल मॉडल से थोड़ा महंगा है। इस वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका पावर और टॉर्क आउटपुट 105बीएचपी/138एनएम है। एस क्रॉस अल्फा पेट्रोल ऑटोमैटिक में ऑटोमैटिक इंजन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिक्लाइनिंग रियर सीट, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं। 

टाटा Nexon

Tata Nexon 2021

टाटा नेक्सन के दो वेरिएंट्स:: XZA Plus (O) Dual tone पेट्रोल एएमटी और XZ Plus (O) Dual tone डीजल मैनुअल की कीमत महिंद्रा एक्सयूवी700 के MX पेट्रोल और MX डीजल के आसपास है। जहां नेक्सन XZA Plus (O) Dual tone वेरिएंट में 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन  (120बीएचपी/170एनएम) की चॉइस  दी गई है तो वहीं XZ Plus (O) Dual tone में 1.5 लीटर डीजल इंजन  (110बीएचपी/260एनएम) के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इन वेरिएंट्स के टॉप फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ शामिल हैं। 

किआ Sonet

2021 Kia Sonet

कीमत के मोर्चे पर महिंद्रा एक्सयूवी700 5 सीटर इस वक्त किआ सोनेट के दो वेरिएंट्स:GTX Plus टर्बो पेट्रोल आईएमटी और GTX Plus डीजल मैनुअल के लगभग टक्कर की कार है। सोनेट के इन दोनों वेरिएंट्स की प्राइस क्रमश: 12.19 लाख रुपये और 12.45 लाख रुपये है। किआ सोनेट GTX Plus में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी क्लचलैस मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसका आटपुट 120 बीएचपी और 172 एनएम है। वहीं ये वेरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन में भी उपलब्ध है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसका आउटपुट 100 बीएचपी और 240 एनएम है। किआ सोनेट के इन टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिमोट इंजन स्टार्ट , 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हेडलैंप्स ​दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा की सब 4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 के 11.85 लाख रुपये में आने वाले W8 Option Dual Tone पेट्रोल मैनुअल और 12.51 लाख रुपये की कीमत में आने वाले W8 Option डीजल मैनुअल की कीमत कंपनी की ज्यादा बड़ी 5 सीटर कार एक्सयूवी700 के लगभग बराबर है। इन वेरिएंट के हाइलाइटेड फीचर्स में 7 एयरबैग, ड्यूअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी शामिल है। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। डीजल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर यूनिट दी गई है जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और 117 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

हुंडई Venue

Best Mileage SUVs

महिंद्रा एक्सयूवी700 का कीमत के मोर्चे पर हुंडई वेेन्यु के SX Plus Sport टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट से है जिसकी प्राइस 11.85 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इस वेरिएंट के हाइलाइट फीचर्स में रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल है। 

कमेंट्स

हमनें यहां जिन कारों की भी कीमत को महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स से कंपेयर किया है उनकी प्राइस के बीच में ज्यादा से ज्यादा अंतर 50,000 रुपये तक का है। मगर बात आती है कि क्या महिंद्रा एक्सयूवी700 के इन कम फीचर्स वाले मॉडल को लिया जाए या फिर इन मॉडल को महज ज्यादा फीचर्स के लिए लिया जाना समझदारी है। एक्सयूवी700 का एमएक्स वेरिएंट भले ही उपर बताए गए मॉडल जितना फीचर लोडेड ना हो मगर ये कार इनसे ज्यादा बड़ी,स्पेशियस और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ पेश की जा रही है। यदि आप एसयूवी कारों के रग्ड लुक्स,दमदार रोड प्रजेंस,स्पेशियस केबिन और पावरफुल इंजन पसंद करते हैं तो इस कीमत पर किसी छोटी कार के मुकाबले बड़ी कार लेने का मौका शायद ही आपको बाद में कभी मिल पाएगा। कंपनी जल्द ही एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू करेगी और शायद इसपर लंबा वेटिंग पीरियड भी मिल सकता है। ऐसे में काफी सोच समझकर आप अपना फैसला ले सकते हैं। नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के बारे में और अच्छे से जानने के लिए हमारे एक्सपर्ट द्वारा किया गया ये रिव्यु जरूर देखें। 

इन छोटी कारों की लगभग बराबर कीमत पर मिल जाएगी महिंद्रा XUV700 – कंपेरिजन
To Top