महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta :ओवरऑल कंपेरिजन

5-सीटर एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 का मुकाबला टाटा हैरियर,हुंडई क्रेटा किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर से रहेगा।

महिंद्रा ने भारत में एक्सयूवी700 के 5 सीटर वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से काफी ज्यादा कम रखी है। वहीं ये कार एकदम फीचर लोडेड भी है। 5 सीटर एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 का मुकाबला टाटा हैरियर,हुंडई क्रेटा किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर से रहेगा। हमनें प्राइस,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मोर्चों पर इसका कंपेरिजन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नंबर-1 कार हुंडई क्रेटा से किया है। 

महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta प्राइस

प्राइसमहिंद्रा एक्सयूवी700हुंडई क्रेटा
11.99 लाख रुपये से लेकर 14.99 लाख रुपये के बीच10.16 लाख रुपये से लेकर 17.87 लाख रुपये के बीच

नई महिंद्रा XUV700 5 सीटर को कंपनी ने 4 वेरिएंट्स:MX पेट्रोल, MX डीजल, AdrenoX AX3 पेट्रोल और AdrenoX AX5 पेट्रोल में पेश किया है। हुंडई क्रेटा कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें  E,EX,S,SX Executive, SXऔर SX(O) शामिल है। महिंद्रा एक्सयूवी700 के मुकाबले हुंडई क्रेटा का बेस मॉडल 1,84,000 रुपये ज्यादा सस्ता है। मगर जब बात टॉप वेरिएंट्स लेने की आए तो यहां महिंद्रा एक्सयूवी700 आपको ज्यादा सस्ती पड़ेगी। इन दोनों कारों के टॉप मॉडल की प्राइसिंग के बीच 2,88,000 रुपये का फर्क है। मगर आपको क्रेटा में फिर वेरिएंट्स की ज्यादा चॉइस भी दी गई है जो कि फीचर लोडेड है। 

Mahindra XUV700 design

महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta साइज

डायमेंशनमहिंद्रा एक्सयूवी700हुंडई क्रेटा
लंबाई4695 मिलीमीटर4300मिलीमीटर
चौड़ाई1890 मिलीमीटर1790मिलीमीटर
ऊंचाई1755 मिलीमीटर1635मिलीमीटर
व्हीलबेस2750 मिलीमीटर2610मिलीमीटर

जैसा की उपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है कि साइज के हर पैमाने पर महिंद्रा एक्सयूवी700,हुंडई क्रेटा से एक बड़ी कार है। दोनों कारों की लंबाई के बीच बहुत बड़ा फर्क है जहां महिंद्रा एक्सयूवी700 5 सीटर हुंडई क्रेटा से 395 मिलीमीटर लंबी है। एक्सयूवी700 की चौड़ाई भी हुंडई क्रेटा से 100 मिलीमीटर ज्यादा है। हालांकि उंचाई के मामले में एक्सयूवी700 हुंडई क्रेटा से 120 मिलीमीटर ज्यादा उंची है। वहीं दोनों कारों के व्हीलबेस की लंबाई में भी 140 मिलीमीटर का ही फर्क है। कुल इससे साबित होता है कि हुंडई क्रेटा के मुकाबले नई एक्सयूवी700 7 सीटर एक ज्यादा स्पेशियस कार है। 

महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta फीचर्स

महिंद्रा XUV700 interior

महिंद्रा एक्सयूवी700 इंटीरियर फीचर्स: महिंद्रा एक्सयूवी700 एक बेहद फीचर लोडेड कार है जिसके बेस लाइन वेरिएंट से ही कंपनी ने काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो स्मार्ट डोर हैंडल्स,एलईडी टेललैंप्स,स्टीयरिंग माउंटेड स्विच,टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, डे नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर, आर17 स्टील व्हील्स,ड्युअल एचडी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्सटर,अमेजन एलेक्सा बिल्ट इन वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले,60 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस एड्रीनोएक्स कनेक्ट,6 स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और फ्रंट फॉग लैंप्स,व्हील कवर के साथ आर17 स्टील व्हील्स,स्कायरूफ,आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील,कर्टेन एयरबैग्स,एलईडी क्लीयर व्यू हेडलैंप्स,सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर्स,कॉर्नरिंंग लैंप्स शामिल हैं। 

हुंडई क्रेटा इंटीरियर फीचर्स: हुंडई क्रेटा में एलईडी हेडलैंप्स एंड टेललैंप्स,पैनोरमिक सनरूफ,वायरलैस चार्जिंग,पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,7 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,6 एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

New Hyundai Creta interior

महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta इंजन स्पेसिफिकेशन

पेट्रोल

मॉडलमहिंद्रा एक्सयूवी700हुंडई क्रेटा
इंजन2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर 200 बीएचपी115बीएचपी/140बीएचपी
टॉर्क380 एनएम144एनएम/242एनएम
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड ऑटोमैटिक6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी/7-स्पीड डीसीटी
माइलेज17 किलोमीटर प्रति लीटर

महिंद्रा एक्सयूवी700 में केवल एक ही तरह के पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर टर्बो की चॉइस दी गई है। जबकि क्रेटा में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल1.4 लीटर  और टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 में ज्यादा कैपेसिटी वाला टर्बो पेट्रोल इंजन हुंडई क्रेटा के 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से कही ज्यादा पावरफुल है और कहीं ज्यादा टॉर्क डिलीवर करता है। ऐसे में एक्सयूवी700 पेट्रोल हुंडई क्रेटा पेट्रोल से काफी ज्यादा पावरफुल कार है। 

इस तरह से अब हुंडई क्रेटा को आने वाले समय में इस मोर्चे पर भी एक्सयूवी700 से काफी कड़ी टक्कर ​मिलने वाली है। 

Hyundai Creta

डीजल

मॉडलमहिंद्रा एक्स्यूवी700हुंडई क्रेटा
इंजन2.2 लीटर डीजल1.5-लीटर डीजल
पावर155बीएचपी/185 बीएचपी115 बीएचपी
टॉर्क155बीएचपी/360एनएम और 185बीएचपी/420एनएम (मैनुअल),185बीएचपी/450एनएम (ऑटोमैटिक)250एनएम
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल/6स्पीड ऑटोमैटिक/ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
माइलेज21 किलोमीटर प्रति लीटर/19 किलोमीटर प्रति लीटर

आने वाले कुछ सप्ताह के भीतर महिंद्रा एक्सयूवी700 के 185 बीएचपी वाले डीजल वर्जन XUV700 Diesel (AX) को भी लॉन्च करेगी जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसी वेरिएंट में कंपनी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखेगी। 

फिलहाल कंपनी ने इसका 155 बीएचपी की पावर और 360 एनएम आउटपुट वाला Diesel (MX) वेरिएंट ही लॉन्च किया है जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स में ही उपलब्ध है।

यहां भी हुुंडई क्रेटा के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी700 ही सबसे ज्यादा पावरफुल कार साबित होती है। देखा जाए तो पूरे सेगमेंट में ही महिंद्रा एक्सयूवी700 सबसे ज्यादा पावरफुल कार साबित होगी। 

गजब के की पावर और टॉर्क आउटपुट की डिलीवरी के साथ एक्सयूवी700 स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन लोगों को काफी आकर्षित कर सकती है। वहीं इसमें डीजल वर्जन के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी रखा है जो खासतौर पर ऑफ रोडिंग के लिए काफी काम का साबित होगा। 

महिंद्रा XUV700 unveil

हालांकि अभी इस कार के माइलेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर कहा जा सकता है कि ये इतनी पावर के साथ हुंडई क्रेटा के मुकाबले ये कम ही माइलेज डिलीवर कर पाएगी। 

कमेंट्स

इसमें कोई शक नहीं कि महिंद्रा ने काफी आकर्षक कीमतों पर महिंद्रा एक्सयूवी700 को बाजार में लॉन्च किया है। पहले 5 सीटर मॉडल उतारकर महिंद्रा ने ये बता दिया है कि वो इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का दबदबा पूरी तरह से खत्म करना चाहती है। साइज,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर वाकई ये कार काफी शानदार नजर आ रही है। यदि महिंद्रा ने इसकी प्राइस में कोई इजाफा नहीं किया तो फिर से बहुत जल्द हिट साबित होने वाली है। 

महिंद्रा XUV700 Vs हुंडई Creta :ओवरऑल कंपेरिजन
To Top