Mahindra XUV700 design
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV700 5 सीटर मॉडल हुआ लॉन्च; कीमत है सिर्फ 11.99 लाख

महिंद्रा ने अपनी नई XUV700 SUV के 5-सीटर मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इस फीचर लोडेड कार की शुरूआती कीमत मात्र 11.99 लाख रुपये रखी है। प्राइसिंग के मोर्चे पर अब ये कार अपने मुकाबले में मौजूद हैरियर,सफारी,क्रेटा,अल्कजार,सेल्टोस,हेक्टर और हेक्टर प्लस को कड़ी टक्कर देने वाली है। कंपनी कुछ समय बाद इसके 7 सीटर मॉडल की कीमतों से भी पर्दा उठाएगी वहीं इसकी बुकिंग और डिलीवरी फेस्टिवल सीजन के दौरान शुरू की जाएगी। नई महिंद्रा XUV700 5 सीटर को कंपनी ने 4 वेरिएंट्स:MX पेट्रोल, MX डीजल, AdrenoX AX3 पेट्रोल और AdrenoX AX5 पेट्रोल में पेश किया है।

महिंद्रा XUV700 5 सीटर वैरिएंट और कीमतें

वेरिएंटपेट्रोलडीजल
एमएक्स11.99 लाख रुपये12.49 लाख रुपये
एएक्स313.99 लाख रुपये
एएक्स514.99 लाख रुपये

महिंद्रा XUV700 साइज

 
साइज
लंबाई4695मिलीमीटर
चौड़ाई1890मिलीमीटर
उंचाई1755मिलीमीटर
व्हीलबेस2750मिलीमीटर

महिंद्रा XUV700 इंजन स्पेसिफिकेशन 

इस 7-सीटर के पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर एम-स्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा महिंद्रा ने इसमें 2.2 लीटर एम-हॉक टर्बो डीजल इंजन की भी चॉइस रखी है जो 185 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा और इसका टॉर्क आउटपुट क्रमश: 420 एनएम (मैनुअल वेरिएंट में) और 450 एनएम(ऑटोमैटिक वेरिएंट में) होगा। एमएक्स वेरिएंट के लिए इसमें डीट्यून्ड पावर ट्यूनिंग वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 155 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देगा। 

महिंद्रा XUV700 variants

इन इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ​ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी है वहीं इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को ऑप्शनल रखा गया है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5 सेकंड का समय लगेगा और ये 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से ड्राइव की जा सकेगी। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स Zip, Zap, Zoom भी दिए गए हैं। 

महिंद्रा XUV700 MX variant

  • 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 7 इंच इंस्टरुमेंट क्लस्टर
  • एंड्रॉयड ऑटो 
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड स्विच
  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम 
  • डे नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर 
  • आर17 स्टील व्हील्स

महिंद्रा XUV700 AX3 variant

  • ड्युअल एचडी 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्ल्सटर
  • अमेजन एलेक्सा बिल्ट इन
  • वायरलैस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 60 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस एड्रीनोएक्स कनेक्ट
  • 6 स्पीकर्स और साउंड स्टेजिंग 
  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और फ्रंट फॉग लैंप्स
  • व्हील कवर के साथ आर17 स्टील व्हील्स

महिंद्रा XUV700 AX5 variant

  • स्कायरूफ
  • आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील
  • कर्टेन एयरबैग्स
  • एलईडी क्लीयर व्यू हेडलैंप्स
  • सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर्स
  • कॉर्नरिंंग लैंप्स

महिंद्रा XUV700 5 सीटर मॉडल हुआ लॉन्च; कीमत है सिर्फ 11.99 लाख
To Top