Kia Seltos X-Line
कार न्यूज़

2021 किआ Seltos X-Line का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एक टीजर जारी करते हुए एक कैप्शन लिखा ‘a new species of badass unleashing soon’ जिसका टाइटल Project X है।

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप सेलिंग कारों में से एक किआ सेल्टोस यहां दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इस साल कंपनी ने किआ सेल्टोस के अपडेटेड 2021 मॉडल को लॉन्च किया था। इसी दौरान किआ ने कहा था कि वो अगले साल की शुरूआत तक एक नई कार और कार्निवल एमपीवी के अपडेटेड मॉडल को भी लॉन्च करेगी। 

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एक टीजर जारी करते हुए एक कैप्शन लिखा ‘a new species of badass unleashing soon’ और इसे  Project X टाइटल नाम दिया गया  है। इस बात ये इशारा मिल रहा है कि ये किआ सेल्टोस का एक्स-लाइन वेरिएंट हो सकता है। 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान किआ ने एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था और उससे पहले लॉस एंजिलिस ऑटो शो में भी इसका ग्लोबल प्रीमियर भी रखा गया था। 

Kia Seltos X-Line Teased (1)

हालांकि इसके यूएस वर्जन के मुकाबले भारत में शोकेस किए गए वर्जन का साइज थोड़ी कम रखी गई थी। इसकी फ्रंट ग्रिल पर डार्क क्रोम सराउंडिंग नजर आई थी वहीं इस कार को मैट ग्रे कलर में शोकेस किया गया था। इसके अलावा इसमें ग्लॉसी ब्लैक बंपर ट्रिम,क्लोज्ड ऑफ फॉगलैंप हाउसिंग के साथ ब्रॉन्ज बॉर्डरिंग,साइडबोर्ड्स पर क्रोम एलिमेंट,जीटी लाइन वेरिएंट जैसे ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स नजर आए थे। 

इसके पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स को कनेक्ट करने वाली डार्क क्रोम बार के साथ साथ ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग वाला बंपर,फॉक्स स्कफ प्लेट,ब्रॉन्ज एसेंट्स,टेलगेट पर सेल्टोस की बैजिंग दी गई है वहीं इसमें डोर और फ्रंट ग्रिल पर एक्स-लाइन का एंबलम भी दिया गया था। 

किआ सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ में किआ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Kia Seltos X Line Concept

बता दें कि किआ सेल्टोस के रेगुलर मॉडल में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन की चॉइस भी मिलेगी जिसका आउटपुट 115 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। किआ सेल्टोस में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है जो 140 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

किआ इंडिया सेल्टोस एक्स-लाइन में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन दे सकती है जिसके साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। वहीं इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस रखी जा सकती है।

रेगुलर सेल्टोस फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम वाली कार है जबकि एक्स-लाइन कॉन्सेप्ट में सेंट्रल डिफ्रेंशियल लॉकिन्ग सिस्टम के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया था। यदि कंपनी ने एक्स-लाइन के प्रोडक्शन मॉडल में ये सिस्टम दे दिया तो ये कार ऑफ रोडिंग के भी काम आ सकेगी। मगर माना जा रहा है कि इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिए जाने के चांस काफी कम है। 

2021 किआ Seltos X-Line का टीजर हुआ जारी, भारत में जल्द होगी लॉन्च
To Top