कार न्यूज़

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रुपये

Mahindra XUV500 Petrol Launched India

महिंद्रा एक्सयूवी500 के पेट्रोल वर्जन को ‘G’ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

महिंद्रा एक्सयूवी500 के पेट्रोल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गई है. एक्सयूवी500 के पेट्रोल वर्जन को ‘G’ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी500 का पेट्रोल वर्जन दिखने में अपने स्टैंडर्ड डीजल मॉडल की तरह ही है. इस एसयूवी में वही पेट्रोल इंजन लगाया गया है जिसे कंपनी क़तर और यूएई में एक्सपोर्ट कर रही है. पढ़ें – महिंद्रा की नई एमपीवी मार्च 2018 के पहले होगी भारत में लॉन्च, जानें इसकी खासियत

महिंद्रा एक्सयूवी500 में 2.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 2179 सीसी का है और ये 140 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कंवर्टर ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. स्पेसिफिकेशन के मामले में इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन में वो सब कुछ वैसा ही जैसा डीज़ल वर्जन में. पढ़ें – महिंद्रा लाएगी स्कॉर्पियो का इलेक्ट्रिक वर्जन, 2019 तक होगी लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल के लॉन्च के मौके पर कंपनी के चीफ ऑफ सेल्स और मार्केटिंग राम नाकरा ने कहा, ‘महिंद्रा एक्सयूवी500 अपने लॉन्च के वक्त से ही एक ट्रेंडसेटर रही है और प्रीमियम एसयूवी में सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस एसयूवी में कई हाई-टेक फीचर्स भी दिए गए हैं जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. एक्सयूवी500 का पेट्रोल वर्जन उन खास लोगों के लिए है जो काफी दिनों से इस एसयूवी के पेट्रोल वर्जन का इंतज़ार कर रहे थे.’

Most Popular

To Top