टीवीएस

टीवीएस अपाचे आरआर 310 लंबे इंतज़ार के बाद भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

TVS Apache RR 310 Launched

टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 312.2cc, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 33.5hp का पावर और 27.3Nm का टॉर्क देगा.

टीवीएस अपाचे आरआर 310 ने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार भारतीय बाज़ार में दस्तक दे दी है। ये टीवीएस की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक की डिलिवरी दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक शुरू हो जाएगी. इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो सेगमेंट फर्स्ट फीचर हैं. टीवीएस अपाचे आरआर 310 का भारत में मुकाबला कावासाकी निंजा 300 और केटीएम आरसी 390 जैसी बाइक्स से होगा.

टीवीएस अपाचे आरआर 310 तस्वीरें

टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 312.2cc, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 33.5hp का पावर और 27.3Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसी इंजन का इस्तेमाल BMW G310R में भी किया जाता है. बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 2.93 सेकेंड में पकड़ लेगी. पढ़ें – स्पोर्टी लुक में हाई परफॉर्मेंस देगा TVS का नया स्कूटर

बाइक में 300mm डिस्क अप फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है. इस बाइक को एबीएस से भी लैस किया गया है. बेहतर सस्पेंशन के लिए बाइक में 41mm इंवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक लगाया गया है. बाइक में ट्विन प्रोजेक्ट हेडलैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो टीवीएस अपाचे आरआर 310 अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल और सबसे ज्यादा फीचर्स वाली बाइक है. इतना तय है कि ये बाइक अपने मुकाबले की बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है. कीमत के लिहाज से देखा जाए तो टीवीएस अपाचे आरआर 310 का मुकाबला केटीएम ड्यूक 250, महिंद्रा मोजो, केटीएम आरसी 390, बेनेली 302आर और कावासाकी निंजा 300 से होगा.

Most Popular

To Top