2022 Mahindra Scorpio Interior
कार न्यूज़

महिंद्रा Scorpio 2022 के इंटीरियर से उठा पर्दा, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए इसके केबिन पर एक नजर

पहले से ज्यादा फीचर लोडेड और साइज में बड़ी साबित होने वाली है न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो कार

कुछ नई स्पाय फोटोज़ के जरिए महिंद्रा स्कॉर्पियो के 2022 मॉडल के इंटीरियर से पूरी तरह पर्दा उठ गया है। इस एसयूवी में एकदम नया डैशबोर्ड नजर आया है जिसमें बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो के केबिन को एकदम नई अपील और फील देने के लिए वर्टिकल पोजिशनिंग लिए एयर कॉन वेंट्स,अपडेटेड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और ड्युअल टोन सीट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। 

2022 Mahindra Scorpio key details

यहां रियर एसी वेंट्स,सनरूफ,रूफ माउंटेड स्पीकर्स,वायरलेस चार्जिंग और स्टार्ट/स्टॉप बटन का फीचर भी दिया गया है। इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ड्राइव मोड सलेक्टर का फीचर भी दिया गया है। 

इस कार के टॉप वेरिएंट्स में 360 डिग्री कैमरा, एचयूडी (हेड-अप डिस्प्ले), डुअल-टोन लेदर सीट और व्हीकल टेलीमैटिक्स जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो की फीचर लिस्ट में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट, एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रिवर्स कैमरा क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। 

2022 Mahindra Scorpio Infotainment

नई स्कॉर्पियो 2022 मॉडल के सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव नजर आएंगे। जहां मौजूदा मॉडल में थर्ड रो पर जंप सीट दी गई है तो वहीं नई स्कॉर्पियो फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स दी जाएंगी। इसकी थर्ड रो सीट्स पर जाने के लिए सेकंड रो सीट्स को एक लिवर के जरिए टंबल डाउन किया जा सकेगा। 

2022 Mahindra Scorpio Rear AC vents

इस एसयूवी कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी नजर आएंगे। इस बार इसमें बहुत सारे क्रोम ट्रीटमेंट के साथ मल्टी स्लैट ग्रिल,इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ नए डिजाइन के ड्युअल पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप्स,सी शेप्ड क्रोम ट्रिम्स की सराउंडिंग वाले नए फॉगलैंप्स,चौड़े एयर डैम के साथ अपडेटेड बंपर और फ्रंट में बड़ी सी मैटेलिेक स्किड प्लेट भी नजर आएगी। इसके अलावा मुख्य अपडेट्स में नए अलॉय व्हील्स और टेललैंप्स भी शामिल होंगे। 

2022 Mahindra Scorpio Details

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल में दो तरह के इंजन के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। इनमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है। इसमें दिए जाने वाले डीजल इंजन को दो तरह ​की ट्यूनिंग: 130बीएचपी/300एनएम और 155बीएचपी/350एनएम के साथ पेश किया जा सकता है। इन इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दे सकती है। इस कार के टॉप वेरिएंट्स में टैरेन मोड्स एवं ड्राइव मोड्स के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन का फीचर दिया जा सकता है। 

महिंद्रा Scorpio 2022 के इंटीरियर से उठा पर्दा, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए इसके केबिन पर एक नजर
To Top