कार न्यूज़

महिंद्रा इस दिवाली लॉन्च करेगी नई KUV100 NXT

Mahindra KUV100 NXT spied 1

नई महिंद्रा KUV100 NXT का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट की मारुति इग्निस और बी सेगमेंट हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट से होगा.

भारतीय आॅटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा दिवाली के इस फेस्टिव सीजन में अपने कॉम्पैक्ट SUV KUV100 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. गौरतलब हो कि कंपनी ने सबसे पहले जनवरी 2016 में KUV100 को लॉन्च किया था. उस दौरान शुरुआत में तो इस कार को कुछ सफलता मिली, लेकिन इसके बाद उम्मीद के अनुसार ये अपनी पहचान बनाने में असफल रही. अब कंपनी इसके अपडेटेड मॉडल को महिंद्रा KUV100 NXT के तौर पर लॉन्च करने जा रही है, यही नहीं कंपनी ने इस कार को डीलरशिप तक पहुंचाना भी शुरू कर दिया है.

महिंद्रा KUV100 फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कंपनी इस मॉडल की स्टाइलिंग ही बदलना चाहती है. सिर्फ डिजाइन में बदलाव के अलावा कंपनी ने महिंद्रा KUV100 NXT में साफ सुथरी डिजाइन और नए तरह का टेलगेट लगाया है. स्मॉल एसयूवी में कई अपडेट्स किए गए हैं ताकि ये SUV प्रोफाइल के और करीब नजर आए. जानें – महिंद्रा XUV300 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

कार में फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें नया बंपर लगाया गया है जोकि ज्यादा मजबूत लुक में नजर आ रहा है. इसके अलावा कार की लंबाई भी बढ़ाई गई है. खूबसूरती के लिए महिंद्रा ने इस कार के फ्रंट और बैक में फॉक्स स्किड प्लेट लगाया है. इसके अलावा हेडलाइट्स को नया डिजाइन दिया गया है. जानें – महिंद्रा TUV300 T10 की कीमत और फ़ीचर्स 

पूरे कार में जो ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग थी उसे भी मामूली तौर पर बदलाव के साथ नया लगाया गया है. हेडलाइट्स और टेललाइट्स में अंदर नया लेंस डिजाइन दिया गया है. व्हील आर्क को भी टोन किया गया है और अब इसमें 15 इंच का एलॉय व्हील्स है. नए महिंद्रा KUV100 NXT में ग्राहकों को केबिल में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इससे पहले का मॉडल 5 और 6 सीटर लेआउट के साथ था जबकि नया केयूवी100 सिर्फ 6 सीटर कंफीग्रेशन के साथ है. पढ़े – इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च हुआ नया महिंद्रा XUV500 W9 वैरिएंट

न्यू महिंद्रा KUV100 NXT का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट की मारुति इग्निस और बी सेगमेंट हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट से होगा. इस कार में अभी भी इंजन कंफीग्रेशन वही रहेगा यानी 1.2 लीटर mFalcon G80 पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर mFalcon D75 डीजल इंजन. हालांकि दोनों ही मॉडल के इंजन पर कंपनी ने काम किया है और उम्मीद है कि इसका माइलेज जरूर बढ़ाया गया होगा.

Source: Youtuber Vansh

Most Popular

To Top