कार न्यूज़

लेक्सस ने भारत में लॉन्च की ES 300h, RX 450h और LX 450d

लेक्सस की भारत में कारें

लेक्सस ब्रांड के तहत शुरू में RX450h, LX450h, ES300h और LX450d या LX570 को बेचा जाएगा.

टोयोटा ने अपने लग्जरी ब्रांड लेक्सस को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है।  लॉन्च की गई कारों में एक सिडान, एक कॉसओवर और एक एसयूवी है। बता दें लेक्सस ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा का लग्जरी कार डिवीजन है। लेक्सस ब्रांड की जो कार लॉन्च हुई हैं, वह हैं ES 300h, RX 450h और And LX 450d । इसमें RX450h हाइब्रिड एसयूवी की कीमत 1.07 से शुरू हो रही है जबिक ES300h की कीमत 55.27 रुपये है। तीसरी  LX 450d  की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

शुरू में इम्पोर्ट की हुई लिमिटेड कार को ही बेचा जाएगा पर कंपनी भारत में ही कई मॉडल की लोकल एसेंबलिंग के बारे में भी विचार कर रही है. लेक्सस दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे अन्य शहरों में भी अपने नेटवर्क के विस्तार के बारे में सोच रही है. ये दूसरी बार है जब टोयोटा अपनी लग्जरी कार को भारत लाने का प्रयास कर रही है. इससे पहले 2013 में भी लेक्सस को भारत में लॉन्च करने का प्रयास किया गया था लेकिन उस वक्त इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण प्लान को लागू नहीं किया गया.

Lexus RX 450h

लेक्सस RX450h एक हाइब्रिड एसयूवी कार है। जिसमें 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन है। साथ में टोयोटा का हाइब्रिड सिस्टम भी इसमें दिया गया है। 310 bhp पावर और 361Nm टॉर्क जनरेट करता है। लेक्सस RX450h का मॉडल RWD और AWD दोनों में उपलब्ध है।

लेक्सस ES300h सेडान

इसी तरह लेक्सस ES300h हाइब्रिड कार भी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन में है जो 200 बीचएची का पावर देता है। इसमें भी सीवीटी गेयर बॉक्स जोड़ा गया है। यह कार एलीगेंट और लग्जीरिस डिजाइन के साथ बनाई गई है और इसमें सेफटी के लिहाज से भी कई नए फीचर जोड़े गए हैं। यह  मल्टीमीडिया और कनेक्टिवीटी टेक्नोलॉजी से भी लैस है। आपको बता दें कि लेक्सस ES300h कंपनी की सबसे नई कार है जो टोयोटा की हाईब्रिड कार कैमरी की तर्ज पर ही बनाई गई है। भारत में इस कार की कीमत 55.27 लाख रुपये रखी गई है।

Lexus LX450d

LX405d SUV में 4.5 लीटर का V8 डीजल इंजन लगा है जो 269bhp पावर और 650Nm टॉर्क जनरेट करता है। अपने इस मॉडल की आधिकारिक कीमत कंपनी जल्द ही शेयर करेगी, लेकिन फिल्हाल बाजार में इस मॉडल की कीमत 2.03 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Most Popular

To Top