कार न्यूज़

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स नये 2.0 लीटर इंगीनियम डीजल इंजन के साथ उपलब्ध

Land Rover Discovery Sport diesel India

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स डीजल की एक्सशोरूम कीमत 43.80 लाख रूपए रखी गयी है.

स्पोर्ट्स कारों की सीरीज में कदम बढ़ाते हुए लैंड रोवर का और मॉडल ऑटोमोबाइल मार्केट में ख़ास इंजन के साथ मिलेगा। लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स में न्यू 2.0 लीटर इंगीनियम डीज़ल इंजन मिलेगा। ये नया इंजन कंपनी के पुराने इंजन 2.2 लीटर मोटर को रिप्लेस करेगा।

कीमत घटाई
अब आने वाली सभी कारों में कंपनी 2.2 लीटर मोटर इंजन का इस्तेमाल नहीं करेगी। इतना नहीं कंपनी अपने इस मॉडल की कीमत में कमी करेगी। जिसकी अब एक्सशोरूम कीमत 43.80 लाख रूपए होगी। ये कीमत फाइव सीटर वैरिएंट की है। कंपनी ने हाल ही में एसयूवी को 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया था। जिसकी कीमत 47.59 लाख रूपए थी। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसकी कीमत भी कंपनी ने घटाई है। पढ़े – 2017 लैंड रोवर डिस्कवरी इस साल होगी भारत में लॉन्च

इंजन की खूबी
ये इंजन काफी इफेक्टिव है। इस लेटेस्ट जनरेशन इंजन के ज्योमेट्री टर्बोचार्जर लो स्पीड टॉर्क के लिए पीक पॉवर को बढ़ाता है। इस इंजन की इंटरनल फिक्शन रेंज 17 फीसदी है। जो बेहतर परफॉरमेंस के साथ फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाता है।

2.0 लीटर डीजल वाला इंगीनियम इंजन दो ट्यून में अवेलेबल है 147 बीएचपी और 177 बीएचपी। जिनका टॉर्क 382 एनएम और 430 एन एम है। सभी इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे।

चुनौती
इस मॉडल का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल एक्स 3 और ऑडी क्यू 5 से होगा।

Most Popular

To Top