कावासाकी

कावासाकी वल्कैन एस भारत में लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Kawasaki Vulcan S India Price

कावासाकी वल्कैन एस में 649 सीसी DOHC, ट्विन सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है और ये इंजन 59.1 बीएचपी का पावर और 63Nm का टॉर्क देता है.

कावासाकी मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे सस्ती क्रूज़र बाइक कावासाकी वल्कैन एस को लॉन्च कर दिया है. कावासाकी वल्कैन एस की भारत में कीमत 5.44 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. कावासाकी वल्कैन एस को कंपनी के चाकन, पुणे स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. कावासाकी वल्कैन का सीधा मुकाबला हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 और ह्योसुंग एक्विला प्रो से होगा.

कावासाकी वल्कैन एस के लॉन्च के मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Yutaka Yamashita ने कहा, ‘चार स्पोर्ट्स बाइक, टूअरर बाइक, नेकेड बाइक और ऑफ रोड बाइक को भारत में लॉन्च करने के बाद हमें लगा कि भारत में अब क्रूज़र बाइक लॉन्च करने का सबसे सही वक्त है. नए साल की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती.’ पढ़ें – कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 4.60 लाख रुपये

कावासाकी वल्कैन एस में अर्गो-फिट एडजस्टेबिलिटी, स्पोर्टबाइक चैसी, 7-वे एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग प्रीलोड सस्पेंशन, स्पोर्ट बाइक व्हील और टायर्स और निंजा की तरह पावरफुल इंजन लगाया गया है. भारत में कावासाकी वल्कैन एस को CKD यूनिट के ज़रिए लाया जाएगा और इसकी कीमत 5.44 लाख रुपये रखी गई है.

कावासाकी वल्कैन एस में 649 सीसी DOHC, ट्विन सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है. ये इंजन 59.1 बीएचपी का पावर और 63Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. इस बाइक में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट लगाया गया है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए 300mm फ्रंट डिस्क, ट्विन पिस्टन कैलिपर और 250mm रियर डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर लगाया गया है.

Most Popular

To Top