कार न्यूज़

हुंडई ने लॉन्च की एक्सेंट प्राइम का CNG वैरिएंट, कीमत 5.93 लाख रुपये

Hyundai Xcent Prime CNG

हुंडई ऐक्सेंट प्राइम CNG T वेरिएंट की कीमत 5.93 लाख रुपए और T प्लस वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपए रखी गई है।

दक्षिण कोरिया की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट प्राइम को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश किया है। इसके अलावा यह कार पेट्रोल वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी।इस कार पर कंपनी 3 साल अथवा 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

हुंडई मोटर्स ने कमर्शियल सेग्मेंट में सेडान एक्सेंट प्राइम का सीएनजी वैरिएंट की खास मांग हो रही थी। नई एक्सेंट में कंपनी ने डुअल ECU डायनामिक सिक्वेंशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी से कार की परफॉरमेंस में सुधार आता है। इस कार पर दो साल की वारंटी दी जा सकती है।

कीमत
फैक्ट्री फिटेड CNG के 2 वैरिएंट पेश किए गए हैं जिनमें T और T प्लस शामिल हैं। इसके T वेरिएंट की कीमत 5.93 लाख रुपए रखी गई है। जबकि T प्लस वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख रुपए रखी गई है। देखें – नई हुंडई i30 फास्टबैक की तस्वीरें और डिटेल्स 

इंजन
कार के इंजन की बात करें तो कंपनी का दावा है कि उन्होंने कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर का VTVT इंजन दिया गया है, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है। फोटो गैलरी – नई हुंडई वरना की एक्टीरियर और इंटीरियर डिटेल्स्

माइलेज
पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज 17.36 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 20.14 किमी प्रति लीटर है। लेकिन इसके CNG मॉडल की माइलेज कितनी होगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। पढ़े – नई हुंडई ix25 (नई क्रेटा) से जुड़ी सभी डिटेल्स 

मुकाबला
बता दें कि मार्केट में इस सेडान का कॉम्पिटीशन मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की स्विफ्ट डिजायर, होंडा की अमेज और टाटा मोटर्स की जेस्ट से है।

Most Popular

To Top