कार न्यूज़

2022 मारुति Alto K10 भारत में लाॅन्च, कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू

2022 मारुति Alto K10

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो के10 के न्यू जनरेशन माॅडल को भारत में लाॅन्च कर दिया है। 11000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी थी। नई ऑल्टो के10 की यूनिट्स डीलरशिप्स पर डिस्पैच की जानी शुरू कर दी गई है। 2022 मारुति Alto K10 को 4 ट्रिम्सः – Std, LXi, VXi और VXi+ और 6 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

नई मारुति ऑल्टो के10 की प्राइस 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस कार के मैनुअल वर्जन की कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.33 लाख रुपये के बीच रखी गई है तो वहीं वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 5.49 लाख रुपये और 5.83 लाख रुपये के बीच रखी गई है। यहां बताई गई सभी कीमतें एक्सशोरूम नई दिल्ली के अनुसार है।

2022 Maruti Alto K10 variants

2022 मारुति Alto K10 वेरिएंट्स और प्राइस

वेरिएंट Ex-showroom
Std MT3.99 लाख रुपये
LXi MT4.82 लाख रुपये
VXi MT4.99 लाख रुपये
VXi+ MT5.33 लाख रुपये
VXi AT5.49 लाख रुपये
VXi+ AT5.83 लाख रुपये

इस हैचबैके के न्यू जनरेशन माॅडल का डिजाइन काफी इंप्ररूव किया गया है और इसमें अपडेटेड इंटीरियर के साथ अपडेटेड इंजन भी दिया गया है। नई मारुति ऑल्टो में 6 एक्सटीरियर कलर: Earth Gold, Solid White, Sizzling Red, Silky White, Speedy Blue और Granite Grey. के ऑप्शंस रखे गए हैं। ये भी पढ़े – मारुति उतारेगी हुंडई Alcazar के टक्कर में एक 7-सीटर कार

पहले के मुकाबले नई ऑल्टो के10 का साइज भी बढ़ गया है। न्यू जनरेशन मारुति ऑल्टो के10 अब एक 3530 मिलीमीटर लंबी,1490 मिलीमीटर चैड़ी और 1520 मिलीमीटर उंची हैचबैक बन गई है। इसका व्हीलबेस साइज 2380 मिलीमीटर लंबा है। इस हैचबैक का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है और इसमें 177 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

2022 Maruti Alto K10 Prices

नई ऑल्टो के10 में कंपनी ने स्टार्ट/स्टाॅप टेक्नोलाॅजी से लैस अपडेटेड 1.0 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 67 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है।

पिछले जनरेशन माॅडल से कंपेयर करें तो नई ऑल्टो के10 का स्टांस हैक्सागाॅनल पैटर्न वाली ग्रिल और चैड़े स्वेप्टबैक हेडलैंप्स की वजह से ज्यादा एंगुलर हो गया है। इसमें सिलेरियो जैसी शोल्डर लाइन दी गई है वहीं इसमें कंन्वेंशनल ग्लासहाउस,लिफ्टअप डोर हैंडल्स और ऑप्शनल अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं।

2022 Maruti Alto K10 colours

इस कार के केबिन में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। नई मारुति ऑल्टो 2022 एंड्राॅयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके अलावा इस हैचबैक में डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,4 पावर विंडोज़,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स,मैनुअल एसी यूनिट और रिमोट की जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए नई 2022 मारुति Alto K10 में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD और एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

To Top