हुंडई Custo MPV features
कार न्यूज़

हुंडई Custo MPV से उठा पर्दा, इस साल लॉन्च होने जा रही है ये कार

इस हुंडई एमपीवी का ऑफिशियल डेब्यू Chengdu Auto Show के दौरान हो सकता है जहां इससे पूरी तरह पर्दा उठ जाएगा।

बीजिंग हुंडई मोटर्स कंपनी ने अपनी कस्टो एमपीवी से पर्दा उठा दिया है जहां अब इसका पूरा डिजाइन सामने आ चुका है। कंपनी ने इसे अपने Sina Weibo page के जरिए शोकेस किया है जहां इसकी कुछ पिक्चर्स अपलोड की गई हैं। 

हुंडई Custo एक्सटीरियर

हुंडई Custo specs

इसके फ्रंट में डैगर शेप्ड हेडलैंप्स के साथ बड़ी सी ग्रिल नजर आ रही है। इसकी ग्रिल 3डी मैश पैटर्न वाली है एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी लगे हैं। इसके फ्रंट बंपर में क्रोम सराउंडिंग के साथ फॉग लैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स भी लगे हैं। वहीं इसके साइड में ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो स्कवायर शेप के व्हील आर्क के अंदर सेट किए गए हैं। इस कार में स्लाइड हो सकने वाले रियर डोर दिए गए हैं जिनसे थर्ड रो में जाना और उससे बाहर निकलना आसान रहेगा। इसके रियर में सिंगल पीस डिजाइन वाले टेललैंप्स दिए गए है। वहीं सेंटर पर हुंडई की बोल्ड बैजिंग भी नजर आ रही है। 

इसके अलावा इस एमपीवी में रूफ माउंटेड स्पॉयलर और शार्क फिन एंटीना का फीचर भी दिया गया है जिससे इसका लुक और भी स्पोर्टी नजर आता है। वहीं इसमें ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ फ्रंट और रियर बंपर पर फॉक्स बैश प्लेट्स जैसे दमदार एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जिससे इसे एक क्रॉसओवर कार जैसा लुक मिल रहा है। 

हुंडई Custo इंटीरियर

हुंडई Custo interior

इस कार के इंटीरियर से ऑफिशियली पर्दा नहीं उठा है। मगर कुछ लीक हुई फोटोज के जरिए जानकारी मिली है कि इसकी मिडिल रो में दो कैप्टन सीट्स दी जाएंगी। इसका डैशबोर्ड डिजाइन काफी सोबर होगा जिसमें प्रीमियम क्वालिटी के सॉफ्ट टच मै​टेरियर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दी जाएगी। 

केबिन में लग्जरी एक्सपीरियंस देने के लिए हुंडई ने इसके डैशबोर्ड,सेंटर कंसोल और डोर ट्रिम्स पर फॉक्स वुडन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस एमपीवी कार में कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। 

Custo इंजन स्पेसिफिकेशन

Hyundai Custo Launch

हुंडई अपनी इस नई कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो करीब 168 बीएचपी की पावर डिलीवर करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा जा सकता है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट 263 बीएचपी और 353 एनएम होगा। इस इन इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा जाएगा। 

क्या भारत मे होगी लॉन्च?

इस हुंडई एमपीवी का ऑफिशियल डेब्यू Chengdu Auto Show के दौरान हो सकता है जहां इससे पूरी तरह पर्दा उठ जाएगा। भारत में कस्टो एमपीवी लॉन्च नहीं की जाएगी और ये कार फिलहाल चीन के मार्केट में ही उपलब्ध होगी। इसके बजाए हुंडई 2022 तक भारत में क्रेटा बेस्ड एमपीवी लॉन्च करेगी। 

हुंडई Custo MPV से उठा पर्दा, इस साल लॉन्च होने जा रही है ये कार
To Top