हुंडई Alcazar CNG spied
कार न्यूज़

हुंडई Alcazar CNG हो रही है तैयार, तस्वीरें हुईं लीक !

हाल ही में हुंडई अल्कजार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके बैक पोर्शन को पूरी तरह से कवर किया गया था। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अल्कजार का सीएनजी मॉडल हो सकता है जिसकी एमिशन टेस्टिंग की जा रही है। चूंकि मार्केट में इस वक्त ​सीएनजी कारों की डिमांड में काफी तेजी आई है ऐसे में कई कार मैन्युफैक्चरर्स अपने लाइनअप में नए सीएनजी मॉडल शामिल इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे। इसे देखते हुए इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि हुंडई अपनी अल्कजार का सीएनजी मॉडल मार्केट में उतार दे। इससे पहले हमनें एक रिपोर्ट के जरिए ये बताया था कि हुंडई मोटर्स अपनी वेन्यू एसयूवी के सीएनजी मॉडल पर भी काम कर रही है। 

इस समय हुंडई अल्कजार 2.0 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन 159 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं डीजल इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 115 बीएचपी और 250 एनएम है। अल्कजार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि स्टैंडर्ड पेट्रोल यूनिट के मुकाबले इसके पावर और टॉर्क आउटपुट में गिरावट आ सकती है। 

Hyundai Alcazar Moving Shot

यह भी पढ़ें: टूटे रिकॉर्ड: अब ये हैं इंडिया की सबसे Top Fuel-efficient CNG Cars, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि अल्कजार 7 सीटर एसयूवी कार के पेट्रोल मैनुअल मॉडल का माइलेज फिगर 14.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं अल्कजार पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज फिगर 14.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऐसे में पेट्रोल मॉडल के मुकाबले अल्कजार सीएनजी मॉडल का माइलेज कुछ प्रतिशत ज्यादा ही होगा। इस कार में सीएनजी किट का ऑप्शन टॉप लाइन वेरिएंट्स में दिया जा सकता है। हुंडई Alcazar Signature trim में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, हवादार फ्रंट सीट्स, साइड फुट स्टेप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, ड्राइव मोड्स, पैडल शिफ्टर्स और डुअल-टोन कलर्स (ऑप्शनल) जैसे एक्सक्लूसिव ​फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: CNG Cars Benefits – सीएनजी किट की खूबियों और खामियों के बारे में जानिए यहां

रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई अल्कजार सीएनजी मॉडल को इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है। रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इसकी प्राइस ज्यादा हो सकती है। इस समय Alcazar Signature  petrol वेरिएंट्स की कीमत 18.74 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है। 
यह भी पढ़ें: किआ Carens CNG की भी टेस्टिंग हुई शुरू, स्पाय शॉट्स आए सामने

हुंडई Alcazar CNG हो रही है तैयार, तस्वीरें हुईं लीक !
To Top