2022 Honda City Hybrid Review
कार न्यूज़

होडा City Hybrid भारत में लॉन्च: कीमत 19.49 लाख रुपये, माइलेज और फीचर्स

नई होंडा सिटी हाइब्रिड देश का पहला प्योर हाइब्रिड व्हीकल है जो सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी है। 

होंडा ने भारत में अपनी मास मार्केट हाइब्रिड कार City Hybrid को लॉन्च कर दिया है। इस कार को केवल एक वेरिएंट ZX  में उतारा गया है जिसकी कीमत 19,49,900 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। मेन स्ट्रीम सेडान सेगमेंट में  नई होंडा सिटी हाइब्रिड देश का पहला प्योर हाइब्रिड व्हीकल है जो सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी है। 

सिटी सेडान में हाइब्रिड सिस्टम के तहत 1.5 लीटर,4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड अटकिंसन साइकल पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिनके रहते ये कार 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डिलीवर करेगी। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 98 बीएचपी और 127 एनएम है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 109 बीएचपी और 253 एनएम है। 

Honda City Hybrid Design

सिटी ई:एचईवी में फ्यूल इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॅाजी का फीचर भी दिया गया है। हाइब्रिड ​सेडान में सिंगल,फिक्सड गियर रेशो और तीन ड्राइव्स मोड्स: Engine, EV और Hybrid दिए गए हैं। यानी एक तरह से कहा जाए तो इस कार में गियरबॉक्स दिया ही नहीं गया है ऐसे में बिना गियरबॉक्स के कैसे चलेगी होंडा सिटी हाइब्रिड? दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें

कस्टमर्स को इस कार के साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरन्टी और लिथियम आयन बैट्री पर 8 साल की वॉरन्टी की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा कस्टमर्स चाहें तो 5 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर या 10 साल/ 1,20,000 किलोमीटर वॉरन्टी प्लान की चॉइस भी ले सकते हैं। 

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है ये कार 

नई होंडा सिटी हाइब्रिड में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया गया है जिसे कंपनी ने अपनी ओर से Honda Sensing नाम दिया है। इस सिस्टम के तहत हाई बीम,अडेप्टिव क्ररूज कंट्रोल,कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम,लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम और रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

अन्य फीचर्स

नई होंडा सिटी हाइब्रिड interior

इसके अलावा होंडा सिटी ​हाइब्रिड में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 37 होंडा कनेक्ट और ओके गूगल और अलेक्सा कंपेटिबिलिटी,लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,एंबियंट लाइटिंग, 8 स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, हाइब्रिड/सेंसिंग ग्राफिक्स के साथ 7-इंच कलर टीएफटी मीटर, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिमोट इंजन स्टार्ट, वॉक अवे ऑटो क्लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए नई होंडा सिटी हाइब्रिड में 6 एयरबैग्स के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेनवॉच, ऑटो ब्रेक होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, आइसोफिक्स रियर सीट्स, हिल स्टार्ट असिस्ट और सभी 4 व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आसियान एनकैप की ओर से इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। 

डायमेंशन

2022 होंडा CITY E:HEV कार 4549 मिलीमीटर लंबी,1748 मिलीमीटर चौड़ी और 1489 मिलीमीटर उंची कार है जिसका साइज रेगुलर मॉडल के बराबर है। इसका व्हीलबेस साइज 2600 मिलीमीटर है। इसके दोनों वेरिएंट्स V और ZX ट्रिम्स का वजन अलग अलग है जो क्रमश: 1636 किलो और 1655 किलो है। रेगुलर सिटी सेडान के मुकाबले इसके हाइब्रिड वर्जन का वेट 110 किलोग्राम ज्यादा हैवी है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर है जिसे फुल कराने के बाद ये कार 1000 किलोमीटर तक ड्राइव की जा सकती है।

नई होंडा सिटी हाइब्रिड mileage

इस कार के एक्सटीरियर में फ्रंट और रियर पर H- मार्क लोगो,न्यू क्लॉ टाइप फॉग लाइट गार्निश,रियर पर e:HEV का एंब्लम,और नए ब्लैक पेंटेड डायमंड कट अलॉय व्हील्स,नया ट्रंक लिप स्पॉयलर और कार्बन फिनि​श के साथ नया रियर बंपर डिफ्यूजर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें यूनीक डिजाइन वाले फुल एलईडी हेडलैंप्स,इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,L शेप्ड एलईडी टर्न सिग्नल और जेड शेप्ड 3 डी रैप अराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इन सभी एलिमेंट्स के रहते City e:HEV को काफी प्रीमियम लुक मिल रहा है।

Video – Honda City Hybrid Review

होडा City Hybrid भारत में लॉन्च: कीमत 19.49 लाख रुपये, माइलेज और फीचर्स
To Top