ऑटो इंडस्ट्री

GST के कारण मारुति सुजुकी सियाज़ और अर्टिगा होंगी 1.5 लाख रुपये तक महंगी

2017 Maruti Ciaz Nexa

मारुति सुजुकी सियाज और अर्टिगा पर GST का बुरा असर पड़ने वाला है, जिसकी वजह से ये दोनों कारें करीब 1 लाख 50 हजार रुपये महंगी हो जाएंगी।

देश में गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने के बाद आॅटो मार्केट को लेकर कई खबरें आ रही हैं। हालांकि कारों पर GST का कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन मारुति सुजुकी की दो ऐसी कारें हैं जिसे खरीदने के लिए जेब पर अधिक भार बढ़ेगा। मारुति सुजुकी की मिड साइज सेडान कार सियाज़ और MPV अर्टिगा पर GST का बुरा असर पड़ने वाला है, जिसकी वजह से ये दोनों कारें करीब 1 लाख 50 हजार रुपये महंगी हो जाएंगी।

मिड-साइज़ सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज़ अच्छा कारोबार कर रही है। हर महीने मारुति सियाज़ के करीब 5,000 यूनिट बिक रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी अर्टिगा ने भी पिछले तीन सालों में बाज़ार में अच्छी पकड़ बना ली है। अपने सेगमेंट की सक्सेसफुल कारों में शुमार सियाज और अर्टिगा की बिक्री काफी अच्छी है। हर महीने मारुति सियाज के करीब 5 हजार यूनिट बिक रहे हैं। पढ़े – 2017 मारुति सुजुकी डिजायर की तस्वीरें हुई लीक

वहीं, दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी अर्टिगा ने भी पिछले 3 सालों में बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है। गौरतलब है कि GST में हाइब्रिड कारों पर सरकार कोई छूट नहीं दे रही है, जिसका असर इन दोनों कारों की कीमतों पर भी पड़ेगा। हालांकि बढ़ी हुई कीमत अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इसमें 1.5 लाख तक इजाफा हो सकता है।

इन कारों के बारे में बता दें कि इन दोनों कारों में लगा 1.4-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन 91 बीएचपी का पावर और 135Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसमें लगा 1.3-लीटर मल्टीजेट DDiS 220 डीज़ल इंजन 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। कार के डीजल इंजन को SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है।  फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

हालांकि, इन कारों के पेट्रोल वर्जन पर GST का असर नहीं पड़ेगा। इन दोनों ही कारों में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए हुए हैं। इसके अलावा इन दोनों कारों को डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इएसपी और ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस किया गया है।

Most Popular

To Top