बाइक न्यूज़

भारत में लॉन्च हुई DSK बेनेली 302R, कीमत 3.48 लाख रुपये

बेनेली 302R

बेनेली 302R अपने सेगमेंट की इकलौती गाड़ी है जिसमें ट्विन डिस्क ब्रेक (260 mm) आगे की ओर है.

DSK बेनेली ने आधिकारिक तौर पर पहले ही घोषणा कर दी थी कि कंपनी अपनी बाइक को 25 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। उसी के अनुसार आज DSK बेनेली ने भारत में बेनेली 302R को लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। दिल्ली के कुछ ​डीलरशिप में इस बाइक की 25000 रुपये में बुकिंग शुरू भी हो गई है।

DSK ने इस बाइक को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। बेनेली 302R को BS-IV इंजन और एबीएस से लैस किया गया है। ये बाइक अपने सेगमेंट की इकलौती गाड़ी होगी जिसमें एबीएस, 260mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। आपको बता दें कि इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी बेनेली TNT 300 में भी करती है। बाइक में करती है। इस बाइक का वजन 190 किलो है और ये अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा वजनदार बाइक है. जानें – DSK बेनेल्ली TNT 135 से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

बेनेली 302R फोटो गैलरी 

DSK बेनेली 302R में 300 सीसी, ट्विन सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 37 बीएचपी का पावर और 27Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट हेडलैंप, क्लिप-ऑन-हैंडलबार, 17-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है। DSK बेनेली 302R सुपर बाइक के सेगमेंट में यामाहा आर3 और कावासाकी निन्जा 300 को कड़ी टक्कर देगी।

बेनेली 302R तीन कलर्स में उपलब्ध होगी जिसमें – व्हाइट रोसो, रेड नीरो और सिल्वर कलर शामिल है। कंपनी की तरफ से इस बाइक पर 4-वर्ष की असीमित किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

Most Popular

To Top