बाइक न्यूज़

DSK Benelli TNT 135 होगी अगले साल लॉन्च

DSK Benelli TNT 135

हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है, ऐसा माना जा रहा है की TNT 135 कीमत तकरीबन 1.50 लाख रखी जायेगी।

DSK Benelli जल्द ही भारतीय बाजार में TNT 135 को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी पहली झलक हमें 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, DSK Benelli TNT 135 को मार्च 2017 में लॉन्च किया जायेगा। एक स्पेशल सेगमेंट में होने की वजह से बेनेली की इस नेकेड बाइक का कोई सीधा प्रतिद्वन्दी अभी बाज़ार में मौजूद नही है। कंपनी का मानना है की एग्रेसिव स्टाइलिंग और पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक युवाओं को अपनी और आकर्षित करेगी।

हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया है, ऐसा माना जा रहा है की TNT 135 Benelli की सबसे सस्ती बाइक होगी। हमारे सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 1.50 लाख रखी जायेगी। DSK Benelli TNT 135 का 135cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 12.6bhp की ताक़त और 10Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक का अगला टायर 12 इंच 120/70, और पिछला टायर 12 इंच 130/70 का है जो इसे रोड़ पर अच्छी ग्रिप देने में मदद करता है।

ब्रेकिंग क्षमता के लिये, कंपनी ने TNT 135 में 220mm का फ्रंट स्टील ब्रेक और 190mm का रियर डिस्क ब्रेक फिट किये हैं। कॉम्पैक्ट डाइमेंशन्स होने की वजह से Benelli TNT का फ्यूल टैंक भी 7.5-लीटर का है, जो रोज़मर्रा की ड्राइविंग के लिए काफी है। इस मिनी बाइक का अनुमानित माइलेज 50kmpl होगा।

इस बाइक पर अपडेटेड जानकारी के लिए Indiacarnews.com से जुड़े रहिये।

Most Popular

To Top