Citroen C3 Vs Rivals Specs
कार न्यूज़

सिट्रोएन सी3 vs पंच vs मैग्नाइट vs स्विफ्ट: प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने भारत में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ​सी3 को लॉन्च कर दिया है। इसे दो ट्रिम लेवल  Live और Feel में पेश किया गया है और ये कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। इस हैचबैक की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये के बीच रखी गई है। एसयूवी जैसे एलिमेंट्स वाली इस हैचबैक का मुख्य तौर पर मुकाबला  टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसी कारों से रहेगा।

हमनें यहां प्राइस और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर नई सिट्रोएन सी3 को पंच,मैग्नाइट और स्विफ्ट हैचबैक से कंपेयर किया है। तो किस तरह से ये नई कार देगी इन पॉपुलर कारों को चैलेंज जानिए इस कंपेरिजन के जरिए:

Citroen C3 Price

सिट्रोएन सी3 vs टाटा पंच vs निसान मैग्नाइट vs मारुति स्विफ्ट:प्राइस कंपेरिजन

मॉडलप्राइस (एक्सशोरूम)
सिट्रोएन सी35.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये
टाटा पंच5.93 लाख रुपये से लेकर 8.89 लाख रुपये
निसान मैग्नाइट5.97 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये
मारुति स्विफ्ट5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये

 नई सिट्रोएन सी3 में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। इस हैचबैक की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 

दूसरी तरफ टाटा पंच में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है और इस इंजन के साथ मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। टाटा पंच मैनुअल वर्जन की प्राइस 5.93 लाख रुपये से लेकर 8.89 लाख रुपये के बीच है। वहीं इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 7.30 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच है।

Nissan Magnite

निसान मैग्नाइट की बात करें तो इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल दोनों तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। ये कार 5.97 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है और इस इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस ही दी गई है। स्विफ्ट बेस मॉडल की प्राइस 5.92 लाख रुपये है जबकि टॉप ड्युअल टोन वेरिएंट की प्राइस 8.85 लाख रुपये एक्सशोरूम है। 

सिट्रोएन सी3 vs टाटा पंच vs निसान मैग्नाइट vs मारुति स्विफ्ट:इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3टाटा पंचनिसान मैग्नाइटमारुति स्विफ्ट
टाइप1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड/ 1.2 लीटर टर्बो1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड/1.0 लीटर टर्बो1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल,4 सिलेंडर
पावर82बीएचपी/110बीएचपी86बीएचपी72बीएचपी/100बीएचपी88 बीएचपी
टॉर्क115 एनएम/190 एनएम113 एनएम96 एनएम/160 एनएम(मैनुअल) 152 एनएम(ऑटोमैटिक)113 एनएम
मैनुअल गियरबॉक्स5-स्पीड/6-स्पीड5-स्पीड5-स्पीड/5-स्पीड5 स्पीड मैनुअल
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स5-स्पीड एएमटीसीवीटी (टर्बो)एएमटी
एआरएआई माइलेज मैनुअल19.8किलोमीटर प्रति लीटर/19.4किलोमीटर प्रति लीटर18.97किलोमीटर प्रति लीटर18.75किलोमीटर प्रति लीटर/20किलोमीटर प्रति लीटर23.2kmpl
एआरएआई माइलेज ऑटोमैटिक18.82किलोमीटर प्रति लीटर17.7किलोमीटर प्रति लीटर23.7kmpl

नई सी3 हैचबैक में दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस: 82 बीएचपी वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 110 बीएचपी वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें दिया गया नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 110 पीएस और 190 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल की चॉइस दी गई है। 

 मैग्नाइट में भी नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं टाटा पंच में नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन ही दिया गया है। यहां स्विफ्ट एकमात्र कार है जिसमें 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। 

नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन की बात की जाए तो यहां टाटा पंच सबसे पावरफुल कार है जिसका इंजन 86 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके बाद स्विफ्ट सबसे पावरफुल है जो 88 बीएचपी पावरफुल है। सी3 भी इनके लगभग बराबर पावरफुल है जिसका आउटपुट 82 बीएचपी है। मैग्नाइट के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सबसे कम पावरफुल है जिनका आउटपुट 72 बीएचपी है। 

टाटा पंच

टर्बो पेट्रोल इंजन की बात करें तो सी3 का इंजन इन सबमें सबसे पावरफुल है। सी3 का टर्बो पेट्रोल इंजन मैग्नाइट के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 10 बीएचपी ज्यादा पावरफुल और 40 एनएम ज्यादा टॉर्क डिलीवर करता है। 

गियरबॉक्स चॉइस की बात करें तो सी3 में फिलहाल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। 

टाटा पंच में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। मैग्नाइट में 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि टर्बो वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। काइगर में भी 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया गया है मगर इसके नैचुरली एस्पिरेटेड वर्जन में एएमटी गियरबॉक्स जबकि टर्बो वेरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

2021 Maruti Swift Facelift

सिट्रोएन सी3 vs टाटा पंच vs निसान मैग्नाइट vs मारुति स्विफ्ट:माइलेज कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3 के नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल एफिशिएंसी 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है जबकि टर्बो पेट्रोल मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। 

टाटा पंच के मैनुअल वर्जन की एआरएआई सर्टिफाइड फ्यूल इकोनॉमी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि एएमटी वर्जन की फ्यूल इकोनॉमी 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

निसान मैग्नाइट 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि टर्बो पेट्रोल मैनुअल मॉडल की 20 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

इस कैटेगरी में मारुति स्विफ्ट सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार है। इसके मैनुअल वर्जन का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि ऑटोमैटिक वर्जन का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

सिट्रोएन सी3 vs टाटा पंच vs निसान मैग्नाइट vs मारुति स्विफ्ट: डायमेंशन कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3टाटा पंचनिसान मैग्नाइटमारुति स्विफ्ट
लंबाई3,981 मिलीमीटर3,827 मिलीमीटर3,994 मिलीमीटर3845 मिलीमीटर
चौड़ाई1,733 मिलीमीटर1,742 मिलीमीटर1,758 मिलीमीटर1735 मिलीमीटर
उंचाई1,586 मिलीमीटर1,615 मिलीमीटर1,572 मिलीमीटर1530 मिलीमीटर
व्हीलबेस2,540 मिलीमीटर2,445 मिलीमीटर2,500 मिलीमीटर2500 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस180 मिलीमीटर187 मिलीमीटर205 मिलीमीटर163 मिलीमीटर
बूट स्पेस315 लीटर366 लीटर336 लीटर268 लीटर
टायर साइज195/65 R15195/60 R16195/60 R16185/65 R15

निसान मैग्नाइट इस कंपेरिजन में शामिल दूसरी कारों से सबसे ज्यादा लंबी और सबसे चौड़ी कार है। वहीं टाटा पंच इन सब कारों में सबसे उंची है। 

चूंकि यहां मैग्नाइट और पंच एक एसयूवी कैटेगरी की कारें हैं ऐसे में अगर नई सी3 हैचबैक का कंपेरिजन केवल मारुति स्विफ्ट से करें तो ये इससे ज्यादा लंबी और उंची कार है। जबकि चौड़ाई के मामले में ये स्विफ्ट से महज 2 मिलीमीटर से मात खा रही है। 

सभी कारों में सिट्रोएन सी3 का व्हीलबेस साइज सबसे ज्यादा 2540 मिलीमीटर है। वहीं टाटा पंच में सबसे ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है। 

निसान मैग्नाइट में सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है मगर हैचबैक कार की नजर से देखें तो सी3 180 मिलीमीटर के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ चुनौतीपूर्ण रास्तों का सामना करती दिखाई दे रही है। 

सिट्रोएन सी3 vs पंच vs मैग्नाइट vs स्विफ्ट: प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top