Citroen C3 Price
कार न्यूज़

भारत में Citroen C3 हुई लॉन्च, कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये

फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने भारत में सी3 हैचबैक को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इसे दो ट्रिम लेवल  Live और Feel में पेश किया गया है और ये कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। इस हैचबैक की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 

सिट्रोएन ने सी3 की प्री बुकिंग 1 जुलाई 2022 से शुरू की थी और इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या कंपनी की ऑथराइज्ड डीलरशिप्स के जरिए 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। ये कंपनी का  C5 Aircross के बाद देश में दूसरा प्रोडक्ट है। एक हैचबैक कार के तौर पर लॉन्च की गई नई सिट्रोएन सी3 का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा। 

सिट्रोएन C3 एक्सटीरियर डीटेल्स

Citroen C3 Top View

सी3 ब्रांड का पूरी तरह से भारत में तैयार किया जाने वाला पहला मॉडल होगा। 90 प्रतिशत तक मेड इन इंडिया कार होने के कारण इसे अफोर्डेबल कीमतों पर उतारा गया है। नई सिट्रोएन सी3 को स्टेलांटिस ग्रुप के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर आने वाले समय में एक नई मिड साइज एसयूवी और सेडान भी तैयार ​की जाएगी। यहां तक की जीप की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनेगी। सिट्रोएन ने इस कार को हैचबैक कैटेगरी का बताया है जिसमें एसयूवी कारों जैसी स्पेशलिटी नजर आएगी है जिसमें स्किड प्लेट्स,ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग,रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है।  इस कार की राइडिंग हाइट काफी उंची है और इसमें फ्लैट बोनट दिया गया है। नई सिट्रोएन सी3 में इसके अलावा इसमें डबल डेटाइम रनिंग लैंप्स, क्रोम ट्रीटमेंट के साथ सिग्नेचर क्रोम ग्रिल, डुअल-टोन पेंट स्कीम, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, उभरे हुए व्हील आर्च और ब्लैक क्लैडिंग जैसे डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

डायमेंशंस

नई सिट्रोएन सी3 3981 मिलीमीटर लंबी,1733 मिलीमीटर चौड़ी और 1586 मिलीमीटर उंची हैचबैक है। इसमें 180 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं इसका व्हीलबेस साइज 2540 मिलीमीटर है।इस कार में 315 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल का कर्ब वेट 964 किलो है जबकि टर्बो मॉडल का कर्ब वेट 1035 किलो है। 

Citroen C3 Interior Revealed

नई सिट्रोएन C3 कलर ऑप्शंस

नई सिट्रोएन सी3 में 6 ड्युअल टोन शेड्स:जेस्टी ऑरेंज के साथ पोलर व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे के साथ पोलर व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे के साथ जेस्टी ऑरेंज, जेस्टी ऑरेंज के साथ प्लेटिनम ग्रे, प्लेटिनम ग्रे के साथ स्टील ग्रे और जेस्टी ऑरेंज के साथ स्टील ग्रे की चॉइस दी गई है। वहीं एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 4 मोनोटोन कलर्स: पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज, प्लांटियम ग्रे और स्टील ग्रे के ऑप्शंस रखे गए हैं। इस कार में दो तरह की इंटीरियर थीम की चॉइस भी दी गई है जिनमें एनोडाइज्ड ग्रे और एनोडाइज्ड ऑरेन्ज शामिल है। 

सिट्रोएन C3 LIVE एक्सटीरियर फीचर्स 

मैट ब्लैक फ्रंट ग्रिल
हेलोजन हेडलैम्प्स
फेंडर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स
व्हील कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स
ग्लॉस ब्लैक आउटसाइड रियरव्यू मिरर
ऑप्शनल डुअल-टोन शेड

सिट्रोएन C3 LIVE इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

सिंगल टोन ब्लैक थीम
फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
पार्किंग ब्रेक और एसी डायल पर क्रोम एक्सेंट
रूफ एंटीना
मैनुअल एसी
फ्रंट 12 वी सॉकेट
100 प्रतिशत तक फोल्ड फ्लैट हो सकने वाली बैक सीट 
मैन्युअली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर
फ्रंट पावर विंडो
रियर कंसोल स्मार्टफोन स्टोरेज
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
डुअल फ्रंट एयरबैग
रियर पार्किंग सेंसर

सिट्रोएन C3 FEEL एक्सटीरियर फीचर्स

डुअल-टोन सी-पिलर
बॉडी कलर्ड डोर हैंडल
व्हील आर्क क्लैडिंग
फ्रंट स्किड प्लेट
एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स
ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स
स्टैंडर्ड डुअल-टोन शेड्स

सिट्रोएन C3 FEEL इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

डैशबोर्ड पर एनोडाइज्ड ग्रे / एनोडाइज्ड ऑरेंज कलर की हाइलाइ​टिंग
इंटीरियर डोर हैंडल, इंस्ट्रूमेंट पैनल, गियर लीवर, स्टीयरिंग व्हील के लिए क्रोम एक्सेंट
10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4-स्पीकर
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल
रियर पावर विंडो
सभी विंडो के लिए वन टच अप-डाउन
रिमोट कीलेस एंट्री
मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
टिल्ट स्टीयरिंग
पार्सल शेल्फ
ड्राइवर और को-ड्राइवर फ्रंट सीट बैक पॉकेट
वैनिटी मिरर के साथ को-ड्राइवर साइड सन वाइजर
फ्रंट यूएसबी चार्जर
दो रियर फास्ट चार्जर
स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक

नोट: इन सब फीचर्स के अलावा इस टॉप वेरिएंट में वो फीचर्स भी मौजूद होंगे जो बेस वेरिएंट लाइव में दिए गए हैं। 

इस कार के साथ 3 एसेसरीज पैकेज,56 कस्टमाइजेबल ऑप्शंस और 70 एसेसरीज पेश की गई है। 

सिट्रोएन C3 इंजन स्पेसिफिकेशन

वेरिएंट्सLiveFeel
पावरट्रेंस1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल / 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर82 पीएस82 पीएस / 110 पीएस
टॉर्क115 एनएम115 एनएम / 190 एनएम
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल6-स्पीड मैनुअल
फ्यूल इकोनॉमी19.8किलोमीटर प्रति लीटर19.4किलोमीटर प्रति लीटर

सिट्रोएन सी3 हैचबैक में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का आउटपुट 82 बीएचपी होगा और ये 115 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस कार में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन फिलहाल नहीं ​मिलेगा। कंपनी बाद में इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। 

भारत में Citroen C3 हुई लॉन्च, कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.05 लाख रुपये
To Top